बेटे ने कहा-मै नहीं आता तो हो जाती मेरे पिता की हत्या,हमला कर बाइक से भाग निकले आरोपी

0
311

रायपुर । रायपुर के भोईपारा में कुछ युवकों ने एक बुजुर्ग पर किसी नुकीले हथियार से हमला कर दिया। मारपीट और शोर-शराबे के बीच बुजुर्ग का बेटा वहां पहुंचा तो बदमाश भाग गए। फौरन घटना की जानकारी आजाद चौक थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर थाने की टीम ने देखा तब तक हमला करने वाले युवक फरार हो चुके थे। फिलहाल हमलावरों की पहचान कर ली गई है।उनके खिलाफ थाने में FIR दर्ज करवाई गई है।

हुल्लड़ करने से मना किया तो कर दिया हमला

रोहित डेंबानी ने बताया कि उसके पिता पूरनलाल पिछले कुछ दिनों से बीमार है। वो घर पर ही रहते हैं । गुरुवार को भोईपारा के ही रहने वाले राहुल खांडेकर, चीनू और उसका एक साथी मेरे घर के सामने बैठकर हुड़दंग कर रहे थे। वह आपस में झगड़ रहे थे और एक दूसरे को गालियां दे रहे थे। इससे परेशान होकर मेरे पिता ने उन लोगों को ऐसा करने से रोका । उन्होंने कहा कि यहां से वह चले जाएं ।

इस बात पर तीनों युवक भड़क गए और मेरे पिता से उलझ पड़े वह झुमा झटके करने लगे । इस बीच चीनू ने अपने पास रखी किसी नुकीली चीज से मेरे पिता के पेट के दाहिने हिस्से और पसली पर वार कर दिया उन्हें । लहूलुहान हुआ देख दौड़ कर मैं भी बीच-बचाव करने पहुंचा। मुहल्ले के कुछ लोग और आ गए। तब तक तीनों युवक मौके से भाग गए । अगर वक्त रहते हम नहीं पहुंचते तो शायद मेरे पिता की हत्या हो जाती। इस मामले में अब रोहित ने अब युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की है । पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें युवक शहर की तरफ भागते हुए नजर आए हैं।

सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार ये सभी अपराधी किसम के लोग है और इन्हें बुजुर्ग के द्वारा गांजा पीने से मना करने पर बुजुर्ग से गाली गलौज करने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति पर धार दार हथियार से हमला किया गया है।अब हकीकत क्या है यह तो पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472