कोरोना वैक्सीन की चौथी खेप पहुंची राजधानी,कोवैक्सिन के उतारे गए 5 बक्से

0
144

रायपुर। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की चौथी खेप सोमवार सुबह हैदराबाद से रायपुर पहुँच चुकी है। रायपुर एअरपोर्ट में भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के 5 बक्से उतारे गए है।

एअरपोर्ट डायरेक्टर राकेश रंजन सहाय ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे इन बक्सों से 37 हजार डोज को उतारा गया और इसको इंसुलेटेड वैक्सीन वैन के माध्यम से राज्य वैक्सीन भंडार भेजा गया है। अब यहाँ से इन्हें अन्य जिलों में डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा।

राकेश रंजन सहाय ने बताया कि इससे पहले, पहली खेप में सीरम इंस्टीस्च्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन के 3 लाख 23 हजार डोज आई थी। दूसरी खेप में 22 कार्टन वैक्सीन यानी कि 2 लाख 65 हज़ार वैक्सीन आई थी, जबकि तीसरी खेप में 5 बक्सों में कुल 37 हज़ार डोज वैक्सीन आई थी। चौथी खेप को मिलकर अबतक 6,62,000 वैक्सीन छत्तीसगढ़ में आ चुकी है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472