तेलीबांधा पुलिस ने अवैध शराब के साथ 2 तस्करों को दबोचा, प्लास्टिक बोरी और थैले में छिपाकर ले जा रहे थे ‘शेरा’ मसाला शराब
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कांशीराम नगर और लाभांडी में दी दबिश; आरोपियों को भेजा गया जेल।

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। मुखबिरों से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध देशी मसाला मदिरा बरामद की गई है।
पहली कार्रवाई: कांशीराम नगर मुक्तिधाम के पास
पहली बड़ी सफलता कांशीराम नगर इलाके में मिली। तेलीबांधा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक मुक्तिधाम के पास संदिग्ध अवस्था में अवैध शराब की खेप लेकर खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर पप्पन साहू (27 वर्ष), निवासी सुभाष नगर को पकड़ा। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद प्लास्टिक की बोरी से 35 पौवा ‘शेरा’ देशी मसाला शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार मूल्य करीब 3,500 रुपये बताई जा रही है।
दूसरी कार्रवाई: लाभांडी स्टार चौक के पास
वहीं, दूसरी रेड आबकारी भवन के पास सूरज नगर रोड, लाभांडी में की गई। यहाँ पुलिस ने सुनील निषाद (33 वर्ष) को घेराबंदी कर हिरासत में लिया। आरोपी के पास मौजूद एक लाल रंग के थैले की तलाशी ली गई, जिसमें से 30 पौवा देशी मसाला मदिरा जब्त की गई। जब्त शराब की कीमत करीब 3,000 रुपये आंकी गई है।
कानूनी कार्यवाही
पुलिस ने दोनों ही मामलों में छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। थाना तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 805/2025 और 807/2025 दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।



