बिना दस्तावेजों के खपाए जा रहे थे चोरी के गहने,तेलीबांधा बजाज फाइनेंस की महिला कर्मचारी गिरफ्तार
अवैध रूप से सोना गिरवी रखने पर बी.एन.एस. की धारा 317(2) के तहत हुई गिरफ्तारी।

रायपुर । रायपुर की न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने चोरी के जेवरातों को अवैध तरीके से गिरवी रखने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तेलीबांधा स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी की एक महिला कर्मचारी को चोरी के गहने बिना वैध दस्तावेजों के स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा
पुलिस के अनुसार, परशुराम नगर (पुरैना) निवासी प्रार्थिया सुशीला जाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अक्टूबर माह में जब वह इलाज के लिए ओडिशा गई थीं, तब अज्ञात चोरों ने उनके सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पार कर दी थी। इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 278/25 दर्ज कर जांच शुरू की थी।
विवेचना के दौरान पुलिस ने पूर्व में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अपचारी बालक और मुख्य आरोपी आशीष नेताम को गिरफ्तार किया था। आरोपी आशीष ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने चोरी किए गए सोने के जेवरातों को तेलीबांधा स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा था।
बिना दस्तावेजों के रखा गिरवी
जब पुलिस की टीम बजाज फाइनेंस पहुंची, तो जांच में सामने आया कि वहां कार्यरत महिला कर्मचारी सनोहर जाहां ने बिना किसी वैध मालिकाना हक के दस्तावेजों के, अवैध रूप से उन जेवरातों को फाइनेंस पर ले लिया था। पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने पर महिला आरोपी सनोहर जाहां (27 वर्ष) को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 317(2) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
बरामदगी और गिरफ्तारी
पुलिस ने महिला आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी के सोने के जेवरात बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार महिला आरोपी पंडरी, झंडा चौक (थाना मोवा) की रहने वाली है। इस पूरे मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों और अपचारी बालक के विरुद्ध भी बी.एन.एस. की विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।



