दोंदेखुर्द में शराब दुकान खोलने पर लगी रोक, संघर्ष समिति व महिला समूह ने जताया विधायक को आभार
महिला शक्ति की पहल पर थमी शराब की राह

रायपुर । धरसीवां विधानसभा के ग्राम दोंदेखुर्द में प्रस्तावित शराब दुकान पर विधायक अनुज शर्मा द्वारा रोक लगाए जाने के निर्णय से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव की महिलाओं और संघर्ष समिति की पहल पर विधायक को सौंपे गए ज्ञापन के जवाब में उन्होंने आबकारी विभाग को आदेश जारी कर दुकान न खोलने का निर्देश दिया।
इस सराहनीय फैसले पर संघर्ष समिति और महिला समूह द्वारा आभार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक स्वयं उपस्थित हुए और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे हमेशा उनके साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “मैंने जो कहा, वही किया—अब दोंदेखुर्द में नई शराब दुकान नहीं खुलेगी।”
विधायक शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह भी अपील की कि वे अवैध शराब बिक्री को पूरी तरह से रोकने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जब आसपास शराब दुकानें नहीं होती हैं तो कुछ लोग गांवों में अवैध रूप से शराब बेचने की कोशिश करते हैं, जिसे रोकना अब सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।
इस आयोजन में सूरज टंडन, कमल भारती, संघर्ष समिति के सदस्यगण, महिला समूह की महिलाएं और भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने “अनुज शर्मा ज़िंदाबाद” के नारे लगाए और विधायक को दिल से धन्यवाद दिया।