क्षेत्र के औद्योगिक कायाकल्प का संकल्प: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अंशुला और सरकडा में SIR योजना पर दी विस्तृत जानकारी
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने ग्राम अंशुला और सरकडा में की 'भेंट-मुलाकात', SIR योजना और विकास कार्यों पर की चर्चा

बसना । विकास की राजनीति और जनसेवा के प्रति समर्पित बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल इन दिनों ग्रामीण अंचलों के सघन दौरे पर हैं। जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने ग्राम अंशुला एवं सरकडा में आयोजित ‘भेंट-मुलाकात’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरे का मुख्य केंद्र SIR (Special Investment Region) योजना रही, जिसे लेकर विधायक ने ग्रामीणों के बीच विकास का एक नया विजन रखा।
बैठक के दौरान ग्रामीणों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने SIR योजना की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना केवल कागजी विकास नहीं, बल्कि क्षेत्र के लिए आर्थिक मील का पत्थर साबित होगी।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने SIR (Special Investment Region) योजना को क्षेत्र की प्रगति का आधार बताते हुए कहा कि इससे बसना विधानसभा में औद्योगिक क्रांति का सूत्रपात होगा, जिससे न केवल स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्र के युवाओं को अपने ही घर में सम्मानजनक रोजगार प्राप्त होगा और पलायन की समस्या समाप्त होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस योजना के माध्यम से सड़कों, बिजली और पानी जैसे बुनियादी ढांचे का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जाएगा, जिससे ग्राम पंचायतों की आय बढ़ेगी और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगी। क्षेत्र को एक विशाल आर्थिक हब के रूप में विकसित करने का संकल्प दोहराते हुए डॉ. अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि उनकी मंशा आने वाली पीढ़ियों के लिए सुख-सुविधाओं और अवसरों की एक ऐसी मजबूत नींव तैयार करना है जहाँ विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
भेंट-मुलाकात के दौरान विधायक ने ‘अंतिम व्यक्ति’ तक पहुँचने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर पेयजल, बिजली, सड़क और कृषि से जुड़ी समस्याओं को सुना। संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की जायज मांगों और समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए विधायक डॉ. अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही सरकार और जनता के बीच की सबसे मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने आह्वान किया कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने की जिम्मेदारी हर कार्यकर्ता को पूरी निष्ठा से निभानी चाहिए।
बैठक में अध्यक्ष, जनपद पंचायत पिथौरा ऊषा पुरुषोत्तम धृतलहरें,जनपद सदस्य, पिथौरा पुरुषोत्तम धृतलहरें,वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश चंद्र अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सोनू छाबड़ा, विधायक प्रतिनिधि कामेश बंजारा,मंडल महामंत्री, सांकरा मनोज बारिक, महामंत्री खेमचंद अग्रवाल,महामंत्री झाड़ूराम परमार,कमलेश साहू, राकेश साहू, बृजलाल चौहान, बरसाती लाल डड़सेना, सतपती साहू, मोहनलाल डड़सेना , पदुम साहू, रविशंकर सबर, बाबूलाल वैष्णव, बलीराम नागेश, शिवशंकर साहू, देवकुमार विशाल,जयंत साहू,जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी सीताराम सिन्हा,स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और उत्साहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।



