भटगांव विधानसभा को मिली नई सड़कों की सौगात, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया निर्माण कार्यों का शिलान्यास
मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सुदृढ़ हो रहा ग्रामीण नेटवर्क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक बढ़ेगी पहुंच

सूरजपुर । महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति प्रदान की। एक गरिमामय कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लगभग 13.88 करोड़ रुपये की लागत वाली दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।
ग्रामीण कनेक्टिविटी को मिलेगी मजबूती
मंत्री राजवाड़े ने सर्वप्रथम ग्राम शिवसागरपुर में कासलगिरी से शिवसागरपुर तक 1.4 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमिपूजन किया। इस परियोजना के लिए शासन द्वारा 119 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसके पूर्ण होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन की पुरानी समस्या से मुक्ति मिलेगी।
महेशपुर-लटोरी सड़क का होगा चौड़ीकरण
इसके पश्चात, मंत्री ने ग्राम महेशपुर में एक अन्य बड़े सड़क प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। सिलफिली राष्ट्रीय राजमार्ग-43 से महेशपुर होते हुए लटोरी तक जाने वाली 5.80 किलोमीटर लंबी सड़क का अब चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा। इस वृहद परियोजना के लिए सरकार ने 1269 लाख रुपये (12.69 करोड़) की भारी-भरकम राशि स्वीकृत की है।
विकास कार्यों पर मंत्री का वक्तव्य
इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सुदृढ़ सड़क नेटवर्क किसी भी क्षेत्र के विकास की जीवन रेखा होता है। सड़कों के बेहतर होने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और स्थानीय व्यापार को भी जबरदस्त प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में आधारभूत संरचना (Infrastucture) के विकास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है।
जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में उत्साहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इन सौगातों के लिए प्रदेश सरकार और मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।



