वीडियो : अपने हौसले से भरी है उड़ान, ना कोई शिकायत ना कोई थकान : हर्षा साहू

0
236

रायपुर । वर्ल्ड विजन द्वारा आयोजित महिला सुरक्षा के कैंप में कराते नेशनल चैंपियन हर्षा साहू लगातार पांच दिन से अलग-अलग बस्तियों की बच्चियों को निशुल्क कराटे के टेक्निक का प्रशिक्षण देकर बेटियों को निडर और मजबूत बना रही हैं।

कराते में सिखाएं विभिन्न पेंच

सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट हर्षा साहू ने शिविर के पांचवे दिन बड़ा अशोकनगर एवं कलिंग नगर की बेटियों को उनके पास मौजूद सीक्रेट वेपन जैसे पर चूड़ी मोबाइल उनका खुद का आत्मविश्वास उनका जो सबसे बड़ा सीक्रेट वेपन है, उस के माध्यम से उनको विपरीत परिस्थिति में कैसे लड़ना है उसके लिए जागरुक कर सशक्त बनाने का छोटा सा प्रयास लगातार हर्षा साहू द्वारा हर दिन नई जगह लोगों के साथ किया जा रहा है । यह प्रयास हर्षा साहू पिछले 15 साल से लगातार कर रही है। टेक्निक सिखाने के साथ-साथ छोटी बच्चियों को और वहां पर मौजूद महिलाओं को गुड टच बैड टच के बारे में भी बताया।

प्रशिक्षण में आई बच्चियों का कहना

प्रशिक्षण में हर्षित साहू द्वारा सेल्फ डिफेंस कोर्स करने के पश्चात बच्चों ने बताया कि हर्षा साहू का बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे अपनी रक्षा करने के काफी गुण बताएं। वही दूसरी बच्ची ने बताया कि हमें अपना बचाव किस तरह करना है।

हेल्पलाइन नंबर की दी जानकारी

छत्तीसगढ़ की हेल्पलाइन नंबर जैसे पुलिस विभाग द्वारा जारी 112 महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 और 181 की भी जानकारी लगातार महिलाओं और बच्चों तक पहुंचाने का काम कर रही है।

“महिला सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी” 15 साल से चला रही मुहिम

छत्तीसगढ़ की बेटी बिना थके बिना किसी से शिकायत और लगातार अपना काम कर रही है। ताकि छत्तीसगढ़ की हर बच्ची और हर महिला मजबूत बन सके सशक्त बन सके और उनके अंदर का डर निकल जाए और कोई भी महिला किसी भी विपरीत परिस्थिति की शिकार ना हो हर्षा साहू पिछले 15 सालों से मुहिम चला रही हैं जिसका नाम है महिला सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी। इस मुहिम के माध्यम से अभी तक ढाई लाख से भी ज्यादा बेटियों और महिलाओं को सशक्त बनाने का जागरूक करने का प्रयास किया है जो सराहनीय है । हर्षा साहू ने कहा कि इस मुहिम से आप सब जुड़ सकते हैं और इस मुहिम को हर बेटी और हर बच्ची तक पहुंचाने में उनकी मदद कर सकते हैं ।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472