क्रिकेट संघ की अंडर-16 टीम की हुई घोषणा,10 अगस्त को रायपुर में होगा ट्रायल

0
247

रायपुर । किक्रेट संघ बिलासपुर की अंडर-16 टीम की घोषणा रविवार को हुई। ट्रायल में 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें 16 का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी अब 10 अगस्त को रायपुर में ट्रायल देंगे। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि क्रिकेट कैलेंडर के मुताबिक इस साल भी अंडर-16 जिला स्तरीय मैच होना था। लेकिन, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसे टालना पड़ा। ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया गया।

अब इसी के सहारे छत्तीसगढ़ की टीम भी बनेगी। बिलासपुर में 16 जुलाई को ट्रायल लिया गया था। इसमें लगभग 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों के फिटनेस, क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी और बल्लेबाजी के प्रदर्शन को परखते हुए हुए चयनकर्ता अपूर्व भंडारी, रोहित ध्रुव और अभिषेक सिंह ने खिलाड़ियों का चयन किया। चयनित खिलाड़ी नौ अगस्त को रायपुर के लिए रवाना होंगे। उन्हें अपने सफेद वेशभूषा व स्वयं के किट बैग लेकर जाना होगा। छत्तीसगढ़ अंडर-16 स्टेट ट्रायल 10 अगस्त को होगा।

बता दें कि इसमें 52 खिलाड़ियों का चयन होगा, जिसके पश्चात इनके बीच गु्रप बनाकर मैच खेला जाएगा। ट्रायल के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपेयी, महेंद्र गंगोत्री, आलोक श्रीवास्तव, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, महेश दत्त मिश्र उपस्थित थे।

अंडर-16 टीम में इनका चयन

उपेंद्र यादव, कृष चौहान, करण राज वर्मा, अनंत पांडे, गतिक राव, समीर पाल, दिव्यांश मिश्रा, वरुण प्रजापति, विवेक यादव, ऋषभ शर्मा, गूंज त्रिवेदी, दुर्गेश साहू, मयंक सोनकर, अविष कुमार यादव, अनुज चंद्रा, युवराज कश्यप, युवराज सिंह ठाकुर, शिवांश शुक्ला, तनय अग्रवाल, अब्दुल आमीन, अनुभव सोनी, श्रेयांश सिंह, कासिम मोहम्मद, प्रशांत ठाकुर, कमलेश कश्यप, प्रीतम कुमार, दीपक साहू, स्पर्श शर्मा, मोहम्मद साद, आयुष चड्डा शामिल हैं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472