छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में कोरोना की एंट्री, दो विधायक कोविड-19 पॉजिटिव

0
199

रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र में कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है. चलते सत्र में दो दो विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पहले कांग्रेस के विधायक अरुण वोरा ने खुद में कोरोना के संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की. लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना रैपिड टेस्ट करवाया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीते बुधवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कोविड-19 से प्रभावित होने की जानकारी साझा की. 1 मार्च को बजट पेश होने से पहले वे विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल के साथ नजर आए थे. अरुण वोरा ने कुछ दिन से उनके सम्पर्क में रहे सभी लोगों को सतर्क रहने और लक्षण दिखने पर जांच कराने की सलाह दी है ।

अरुण वोरा के पॉजिटिव होने की पुष्टि के थोड़ी देर बाद जनता कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई. देवव्रत सिंह अभी निजी अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों ही विधायक 2 मार्च तक सदन में मौजूद थे. बहुत से विधायक, मंत्री और सदन में मौजूद और लोगों के संपर्क में भी ये दोनों विधायक आए हैं. देखना यह है कि इन दोनों विधायकों के पॉजिटिव आने के बाद अब क्या विधानसभा में और विधायकों के टेस्ट कराए जाएंगे. यह और बात है कि दोनों विधायकों के पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए विधायक भी थोड़े परेशान दिखे. बता दें कि 1 मार्च को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया. सदन में सीएम भूपेश बघेल ने जब प्रवेश किया तो उनके साथ विधायक अरुण वोरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और विधायक कुलदीप जुनेजा भी साथ थे.

रायपुर के लिए राहत की खबर
कोरोना संक्रमण को लेकर रायपुर के लिए एक राहत की खबर है. बीते 6 दिनों में रायपुर में कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है. इससे पहले 25 फरवरी को संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई थी. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई. रायपुर में बीते 24 घण्टे में 88 नए मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 31, बिलासपुर में 21, जशपुर में 18, राजनांदगांव में 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई.

 

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472