लॉकडाउन के बाद भी छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना: 219 ने तोड़ा कोरोना से दम, 17397 नए मामले

0
155

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरेाना वायरस के नियंत्रण की चल रही कवायद का खास असर होता नहीं दिख रहा है। राज्य में वायरस से संक्रमित और मौत के आंकड़े रोज खौफ बढ़ा रहे हैं। कोरोना की वजह से होने वाली मौत का खौफ अब 20 जिलों तक पहुंच गया है।

शुक्रवार को एक ही दिन में सर्वाधिक 57 हजार लोगों की जांच हुई। इनमें 30.42 फीसद पाजिटिविटी दर के साथ 17,397 नए केस मिले हैं, जबकि 219 लोगों ने एक ही दिन में दम तोड़ा है। इन परिस्थतियों में फिलहाल लाकडाउन खत्म होने की उम्मीद नहीं दिख रही है।

आधा दर्जन जिलों में बढ़े मौत के आंकड़े

अब तक रायपुर जिले में सबसे ज्यादा मौत हो रही थी, लेकिन बीते कुछ दिनों बिलासपुर में भी संख्या तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को करीब आधा दर्जन जिलों में मौत के आंकड़े बढ़े हैं। रायपुर में 57 के बाद बिलासपुर में सबसे ज्यादा 40, दुर्ग में 23, कोरबा में 19, धमतरी में 14 और राजनांदगांव में 11 लोगों की जान गई है।

पांच मई तक खिंच सकता है लाकडाउन

महामारी को हराने के लिए राज्य के कई जिलों में लगाया गया लाकडाउन मई तक खिंच सकता है। रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव समेत कुछ जिलों में सोमवार को मौजूदा लाकडाउन की समय सीमा खत्म होने वाली है, लेकिन जिस तेजी से केस बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए लाकडाउन को बढ़ाए जाने के आसार बढ़ गए हैं। प्रशासन के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार ज्यादातर जिलों में पांच मई तक लाकडाउन बढ़ाया जा सकता है।

बिलासपुर संभाग में तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा

रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा केस बिलासपुर संभाग से आ रहे हैं। बिलासपुर के बाद रायगढ़ में भी नए केस की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। जांजगीर में नौ सौ और कोरबा में आठ सौ से अधिक नए केस मिले हैं। बाकी जिलों में भी शुक्रवार को तीन से चार सौ पाजिटिव मरीज मिले हैं।

केवल बस्तर के चार जिलों में 100 से कम मरीज

प्रदेश में बस्तर संभाग के केवल चार जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमित मिले वालों की संख्या 100 से कम हैं। हालांकि गुरुवार की तुलना में वहां भी ज्यादा मरीज मिले हैं। शुक्रवार को दंतेवाड़ा में 40, सुकमा में 23, नारायणपुर में 18 और बीजापुर में 34 नए मामले सामने आए हैं। इन चारों जिलों में किसी की जान नहीं गई है।

ये भयावह आंकड़े

17,397-संक्रमित

219-मौत

1,23,479-सक्रिय केस

57,185-टेस्ट

जानिए जिलों का हाल

जिला नए केस मौत

रायपुर 3215 57

दुर्ग 1857 23

बिलासपुर 1317 40

रायगढ़ 1144 07

राजनांदगांव 973 11

जशपुर 934 04

जांजगीर 908 09

कोरबा 843 19

बलौदबाजार 801 04

बालोद 636 05

मुंगेली 521 00

कांकेर 482 02

महासमुंद 479 04

धमतरी 470 14

कबीरधाम 444 08

सरगुजा 433 00

सूरजपुर 440 00

बमेतरा 421 04

कोरिया 413 04

बलरामपुर 380 00

गरियाबंद 332 01

बस्तर 199 00

कोंडागांव 141 01

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472