काँग्रेस ने मरीज़ों और जरूरतमंद के भोजन के लिए जलाया चूल्हा-गिरीश दुबे

0
139

रायपुर । रायपुर में लाँकडाउन का आज 10 वाँ दिन है। लॉकडाउन के कारण रायपुर शहर में बहुत से लोग परेशान भी हो रहे हैं। जिसमें उनको खाने पीने की सामग्री से लेकर कच्चा राशन तक नहीं मिल पा रहा है। उन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस सरकार ने एक फैसला लिया है। और काँग्रेस ने लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है। जिसमें जरूरतमंद लोगों को दवाइयाँ भोजन ,सब्ज़ियाँ, कच्चा राशन का वितरण लगातार किया जा रहा है।



*Issued In Public Interest by WHO

इसी क़ड़ी में शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, ब्लांक अध्यक्ष सुमीत दास के प्रयास से कोरोना संक्रमित मरीज़ों , उनके परिजनों और जरूरतमंद लोगों के भोजन के लिए चूल्हा जलाया गया।

शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया की 24 घंटा काँग्रेस भवन में मरीज़ों एवं उनके परिजन सहित अन्य ज़रूरत मंद लोगों को पका भोजन उपलब्ध होगा। जिन लोगों को भोजन की आवश्यकता हो वो काँग्रेस भवन के हेल्प लाईन न. 07714267222 में सम्पर्क कर भोजन प्राप्त कर सकता है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472