Tuesday, March 11, 2025
HomeBig Breakingजय व्यापार पैनल को मिला अपार समर्थन ,अब तक कुल 53 संघों...

जय व्यापार पैनल को मिला अपार समर्थन ,अब तक कुल 53 संघों की मिली सहमति

रायपुर । जय व्यापार पैनल से जितेन्द्र दोशी एवं विक्रम सिंहदेव ने बताया कि व्यापारिक हितों की रक्षा और सशक्त व्यापारिक माहौल बनाने के लिए जय व्यापार पैनल को लगातार अपार समर्थन मिल रहा है।

आज 11 और व्यापारी संघों ने जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन व्यक्त किया। जिससे अब तक कुल 53 संगठनों ने इस पैनल पर भरोसा जताया है।

व्यापारी संगठनों ने जय व्यापार पैनल की पारदर्शी कार्यशैली, व्यापारिक समस्याओं के समाधान और व्यापारियों के हित में किए गए सकारात्मक प्रयासों की सराहना की है। पैनल के नेतृत्व में व्यापारियों को उचित सम्मान, सहयोग और सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। जिससे समूचे व्यापारिक समुदाय में विश्वास का माहौल बना है।

जय व्यापार पैनल के पदाधिकारियों ने इस ऐतिहासिक समर्थन के लिए सभी व्यापारी संगठनों का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि पैनल हमेशा व्यापारियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा।

व्यापारिक विकास, समस्या समाधान और नए अवसरों के सृजन की दिशा में यह पैनल निरंतर कार्यरत रहेगा।

जय व्यापार पैनल को निम्नाकिंत व्यापारिक संगठनों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया हैः-

  • 1. छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसियेशन ।
  • 2. छत्तीसगढ़ केरोसीन डीलर्स एसोसियेशन।
  • 3. एडवरटाइजिंग एजेन्सी आफॅ एसोसियेशन ऑफ छत्तीसगढ़ ।
  • 4. रायपुर ट्रक ऑनर्स एसोसियेशन।
  • 5. रायपुर ट्रक ट्रांसर्पोट एसोसियेशन।
  • 6. राजधानी ट्रांसर्पोट एसोसियेशन।
  • 7. जिला औषधी विक्रेता संघ।
  • 8. श्रीराम होजियारी एण्ड रेडीमेड मार्केट व्यापारी संघ।
  • 9. रायपुर अनाज दलाल संघ।
  • 10. कन्फेडरेशन ऑफ फॉर्मा डीलर्स एसोसियेशन।
  • 11. हीरापुर रोड व्यापारी संघ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments