रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है ।भाजपा ने 10 नगर निगम में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है ।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा भाजपा की ऐतिहासिक जीत है। भाजपा की इस जीत का सारा श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है ।साथ ही जनता का आशीर्वाद जो प्राप्त हुआ है उसी का परिणाम है कि लाखों वोटों से भाजपा की जीत हुई है।