
महाकुंभ मेले जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में हर साल करोड़ों श्रद्धालु शामिल होते हैं. इन यात्राओं के दौरान जोखिम और अप्रत्याशित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe) ने एक खास इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान को “महाकुंभ मेला सुरक्षा” नाम दिया गया है. फोनपे ने इसे आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है. यह इंश्योरेंस महाकुंभ मेला में जाने वाले लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है.

महाकुंभ मेला सुरक्षा इंश्योरेंस प्लान को श्रद्धालुओं की जरूरतों और यात्रा के दौरान होने वाले संभावित जोखिमों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. इस प्लान में 59 रुपये से लेकर 99 रुपये तक की कीमत में 50,000 रुपये तक का मेडिकल और अन्य कवरेज दिया गया है. यह प्लान दो कैटेगरी में उपलब्ध है.
पहला सिल्वर प्लान – बस और ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए.
दूसरा गोल्ड प्लान – फ्लाइट से यात्रा करने वाले भक्तों के लिए.
यह इंश्योरेंस प्लान 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक के लिए मान्य होगा. श्रद्धालु इसे 25 फरवरी 2025 तक फोनपे ऐप पर खरीद सकते हैं. यह योजना महाकुंभ मेले में यात्रा के दौरान होने वाले अलग-अलग जोखिमों जैसे मेडिकल इमरजेंसी, एक्सीडेंट, यात्रा रद्द होने, सामान खोने आदि पर कवरेज देगा.
मेडिकल कवरेज की बात करें तो इसमें, बीमारी या चोट के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर 50,000 रुपये तक का खर्च कवर किया जाएगा.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर के तहत अगर दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता होती है, तो पॉलिसीधारक को 1 लाख रुपये तक का कवरेज मिलेगा.
इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी या प्राकृतिक आपदा के कारण यात्रा रद्द होने पर 5,000 रुपये तक का रीइंबर्समेंट किया जाएगा. वहीं, एयरपोर्ट पर चेक-इन बैगेज खोने पर 5,000 रुपये तक का कवरेज मिलेगा. हालांकि, यह लाभ केवल घरेलू फ्लाइट यात्रियों के लिए है. वहीं, पिछली फ्लाइट की देरी के कारण कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने पर टिकट की लागत में से 5,000 रुपये तक रीइंबर्स भी दिया जाएगा. अगर महाकुंभ यात्रा के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए तो, शव को घर तक लाने के लिए 10,000 रुपये तक का खर्च कवर किया जाएगा.
कैसे खरीदें यह प्लान
महाकुंभ मेला सुरक्षा प्लान को फोनपे ऐप पर खरीदा जा सकता है.
अपने मोबाइल पर PhonePe ऐप खोलें.
होम स्क्रीन पर मौजूद बीमा सेक्शन पर जाएं.
नीचे स्क्रॉल करके ‘आओ चले महाकुंभ’ विकल्प पर क्लिक करें.
कवरेज और शर्तों को ध्यान से पढ़ें.
बस, ट्रेन या फ्लाइट से यात्रा के अनुसार प्लान का चयन करें.
आवश्यक जानकारी (जैसे नाम, ईमेल आईडी, परिवार के सदस्यों के नाम) भरें.
सभी विवरणों की जांच करें और पेमेंट पूरा करें.
आपको बता दें, पहले से मौजूद बीमारियों को इस योजना में कवर नहीं किया जाएगा. इसके अलावा यह पॉलिसी 1 से 70 साल की उम्र के लोगों के लिए मान्य है. यात्रा की शुरुआत और समाप्ति की तारीखें 10 जनवरी से 28 फरवरी 2025 के बीच होनी चाहिए. ट्रेनिंग, प्रतियोगिताओं, प्रोफेशनल स्पोर्ट्स और एडवेंचर गतिविधियों के दौरान किसी भी दुर्घटना को कवर नहीं किया जाएगा. इस प्लान को खरीदने के बाद रद्द नहीं किया जा सकता.