देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदलते बस्तर और संवरते बस्तर की बेटी हेमबती नाग से बात करके उसका हौसला आफजाई किया है। “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार” जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाली, बस्तर की बेटी हेमबती नाग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारने वाली हेमबती पूरे छत्तीसगढ़ की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
इसे लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने भी अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि
”जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का।
फिर देखना फिजूल है कद आसमान का।।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बस्तर की होनहार बेटी, राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी, “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024″ से सम्मानित हेमबती नाग से स्नेहिल संवाद कर बिटिया का उत्साहवर्धन किया है।
बिटिया ने अपनी इस उपलब्धि से समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है और उसका लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना है।