Tuesday, February 4, 2025
HomeChhattisgarhनिजात विषय पर मीटिंग: एसएसपी ने NGO प्रमुखों से कहा कि निजात...

निजात विषय पर मीटिंग: एसएसपी ने NGO प्रमुखों से कहा कि निजात अभियान से व्यापक रूप से जुड़कर बने सहभागी

रायपुर । एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह के द्वारा निजात विषय पर मीटिंग का आयोजन सी-4 में किया गया। मीटिंग में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने निजात अभियान के बारे में बताया की कैसे निजात अभियान पर तीन स्तरों पे रायपुर पुलिस काम कर रही है ।

एक ओर नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के विरूद पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है ।तो दूसरी तरफ़ नशे के ख़िलाफ़ विभिन्न स्कूल कॉलेजों, बस्तियों में सघन जागरूकता अभियान चला रही है। इसके अतिरिक्त नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों को काउंसलिंग के माध्यम से नशा छोड़ने में सहायता भी कर रही है ।

रायपुर में पिछले लगभग 10 माह से चलने वाले इस अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिला है । डॉ. संतोष कुमार सिंह ने आगे बताया कि कोई भी घटित होने वाले अपराध में लगभग 40 प्रतिशत से अधिक के मामले में अपराध घटित होने का कारण नशा होता है ।और आज नशे की समस्या किसी वर्ग विशेष तक सीमित ना होकर समाज के हर वर्ग की समस्या बन गई है।

इसके अतिरिक्त हर आयु वर्ग का व्यक्ति आज नशे की गिरफ्त में है! जिसके लिए हम सबको मिलकर नशे के विरुद्ध लगातर अभियान चलाने की आवश्यकता है।

मीटिंग में उपस्थिति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW ममता देवांगन ने कहा कि वर्तमान में सूखा नशा सबसे अधिक घातक है। जिससे आज के युवा वर्ग सबसे ज्यादा ग्रसित है। सूखे नशे पर भी रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है!

एसएसपी ने सभी एनजीओ प्रमुख /प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि, एनजीओ के कार्य के साथ-साथ निजात अभियान से व्यापक रूप से जुड़कर सहभागी बने!

इस मीटिंग में ब्रह्मकुमारी (शांति सरोवर), अखिल विश्व गायत्री परिवार, न्यू रोटरी क्लब, आवाज फाउंडेशन, स्पर्श सामाजिक शैक्षणिक संस्थान, वक्ता मंच, अवतार नशा मुक्ति केन्द्र, सारम सेवा समिति, हरसंभव फाउंडेशन, रायपुर एवेन्जर, योगा, तेजस्विनी फाउंडेशन, सांस्कृतिक भव फांउडेशन, हैल्पी हेल्पिंग, युवा विकास मंडल, गोदडी वाला फांउडेशन, विकास समिति, वन स्टाप सखी सेंटर, राजधानी हलचल न्यूज, ब्लूबर्ड फाउंडेशन, उड़ान सोसायटी, बीट हार्ट फाउंडेशन, ब्लूबर्ड फाउंडेशन, सौमाग्य फाउंडेशन, पैरी की धार, संकल्प सांस्कृतिक समिति, महिला स्वंय सहायता समूह एवं गुलिस्तान न्यूज के प्रमुख /प्रतिनिधि उपस्थित रहे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments