Thursday, December 12, 2024
HomeChhattisgarhअंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस आज, रायपुर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस आज, रायपुर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 12 से राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह में राज्यभर से करीब पांच हजार दिव्यांगजन शामिल होंगे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे़ होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे। राज्यस्तरीय समारोह में अति विशिष्ट अतिथि में सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायकगणराजेश मूणत, गुरू खुशवंत साहेब, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, इंद्रकुमार साहू उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी दिव्यांगजनों को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि निःशक्त व्यक्तियों के लिए समान अधिकार, तरक्की और विकास के रास्ते सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजन के सर्वांगीण विकास और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांग भी मुख्यधारा का ही हिस्सा हैं। निःशक्तता सिर्फ एक शारीरिक कमी है, यह समझने के लिए समाज में जागरूकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग दिवस तभी सार्थक हो सकता है जब सभी निःशक्त व्यक्ति अन्य नागरिकों के समान ही आर्थिक और सामाजिक स्थिति पा सकें। भावी पीढ़ी को दिव्यांगता से बचाने के लिए हमें उनके पोषण और स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments