सड़क सुरक्षा माह 2026: रायपुर पुलिस की अनोखी पहल, हेलमेट पहने नागरिकों ने रैली को दिखाई हरी झंडी
जस्टिस अभय मनोहर सप्रे ने जागरूकता रथों को किया रवाना, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह स्वयं हेलमेट पहनकर रैली में हुए शामिल

रायपुर । राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा के संकल्प के साथ ‘सड़क सुरक्षा माह 2026’ का भव्य आगाज हुआ। यातायात पुलिस द्वारा आयोजित इस अभियान की शुरुआत दो विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से की गई, जिसमें नवाचार करते हुए हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे आम नागरिकों के हाथों रैली को हरी झंडी दिखवाई गई।
आम नागरिक बने मुख्य अतिथि: कलेक्ट्रेट चौक से निकली हेलमेट रैली
सड़क सुरक्षा माह के प्रथम चरण में कलेक्ट्रेट चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष सुबह 10:30 बजे एक विशाल हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि अधिकारियों के बजाय, सड़क पर हेलमेट लगाकर चल रहे अनुशासित नागरिकों को रोककर उनके हाथों रैली को रवाना कराया गया।
एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह और जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाया और शहरवासियों को सुरक्षा का संदेश दिया। 150 से अधिक पुलिसकर्मियों, एनजीओ और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने तख्तियों के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। यह रैली शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए पुरानी बस्ती थाने पर संपन्न हुई।
एसएसपी का संदेश: सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकांश मौतें सिर में चोट लगने के कारण होती हैं। हेलमेट न केवल आपकी जान बचाता है, बल्कि धूप, धूल और ठंड से भी सुरक्षा देता है। याद रखें, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचेगा ‘यातायात जागरूकता रथ’
अभियान के दूसरे चरण में, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष ‘यातायात जागरूकता रथ’ तैयार किए गए हैं। माननीय न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे (अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी) ने सर्किट हाउस में ई-रिक्शा और मालवाहक वाहनों से बने इन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ पूरे एक माह तक जिले के गांवों में जाकर पाम्पलेट बांटेंगे और लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देंगे।
प्रमुख उपस्थिति
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला एवं राहुल देव शर्मा, डीएसपी यातायात सतीश ठाकुर, गुरजीत सिंह, सुनीता चंसोरिया (NSS), रेखा शर्मा (प्रांजल सेवा समिति) और संदीप धुप्पड़ (सुरक्षित भवः फाउंडेशन) सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और समाजसेवी उपस्थित रहे।



