ग्राम नौगड़ी में गूंजा ‘बाबा गुरु घासीदास’ का जयकारा, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने जैतखंभ की पूजा कर माँगा क्षेत्र की खुशहाली का वरदान
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने श्रद्धापूर्वक झुकाया बाबा गुरु घासीदास के चरणों में शीश, नौगड़ी में भव्य जयंती समारोह संपन्न

बसना/नौगड़ी । संपूर्ण प्रदेश में बाबा गुरु घासीदास जी महाराज की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। इसी कड़ी में बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नौगड़ी में सतनामी समाज द्वारा गुरु घासीदास जयंती का भव्य आयोजन किया गया। इस गौरवमयी कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम स्थल पर पहुँचते ही विधायक डॉ. संपत अग्रवाल का समाज के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। डॉ. अग्रवाल ने पावन जैतखंभ की विधिवत पूजा-अर्चना की और श्वेत ध्वज फहराकर बाबा गुरु घासीदास जी महाराज को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों और क्षेत्र की जनता की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की।
भक्ति और उत्साह के इस माहौल में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल सतनामी समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा में भी शामिल हुए। पंथी नृत्य की थाप और बाबा के जयकारों के बीच विधायक ने जनसमूह के साथ पैदल भ्रमण किया, जिससे उपस्थित ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के विचार हमें सत्य, अहिंसा और सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उनका दिया हुआ मूल मंत्र ‘मनखे-मनखे एक समान’ आज के समय में संपूर्ण मानवता के लिए सबसे बड़ा मार्गदर्शक है। उन्होंने समाज में व्याप्त ऊंच-नीच और भेदभाव को मिटाकर एकता का जो संदेश दिया, वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने आगे कहा कि बाबा जी ने न केवल समाज को कुरीतियों से मुक्त कराया, बल्कि नैतिकता और सात्विक जीवन जीने का मार्ग भी प्रशस्त किया। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम उनके बताए सात सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारें और एक न्यायपूर्ण समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बसना विधानसभा का विकास और यहाँ के प्रत्येक नागरिक का सम्मान ही मेरी प्राथमिकता है, और बाबा का आशीर्वाद हमें इस जनसेवा के मार्ग पर निरंतर ऊर्जा प्रदान करता है।
कार्यक्रम में भारी संख्या में इस अवसर पर संत लाभोदास जी महाराज, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मिलाप निराला, ग्राम पंचायत नौगड़ी सरपंच संतोषी मोहरसाय ओगरे, ग्राम पंचायत नौगड़ी उपसरपंच चंद्रमणि नाग, पंच मोहरसाय डड़सेना, पंच नरेश पटेल, नंद कुमार डड़सेना, पूर्व जनपद सदस्य गोवर्धन सिदार, वरिष्ठ समाज सेवी पदमन चौहान, वरिष्ठ समाज सेवी चक्रधर पटेल, पंच छबिलाल जाटवर, पंचायत सचिव ललित भोई, रोजगार सचिव धीरेंद्र पटेल, सोसायटी अध्यक्ष परदेशी पटेल, ब्लॉक महंत अभय धृतलहरें, संचालक पंथी दल महेश चतुर्वेदी, संत अमरसिंह रात्रे, संत रितुदास, कमलाबाई पटेल, मीनाबाई पटेल,राजनीदास , टिकेबाई चौहान, सुरेश दास, सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश्वर पटेल, नरेंद्र बोरे, संत गुनप्रसाद धृतलहरें, गोपाल सत्यवंशी, पंच गौरांगो पटेल, सतनामी समाज के समर्थक, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।



