बाबा गुरु घासीदास जयंती:जैतखाम की पूजा-अर्चना कर विधायक डॉ. अग्रवाल ने मांगी क्षेत्र की खुशहाली, सतनामी समाज के साथ मिलाया कदम से कदम
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने शोभायात्रा में उमड़े जनसैलाब का किया अभिनंदन, बोले- बाबा जी की शिक्षाएं आज भी पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक

बसना । सत्य और अहिंसा के प्रतीक, सतनाम पंथ के प्रवर्तक परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर बसना विधानसभा क्षेत्र में हर्षोल्लास का वातावरण रहा। इस गरिमामय अवसर पर बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सतनामी समाज द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर बाबा जी के चरणों में नमन किया।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल सतनामी समाज के भव्य चल समारोह और शोभा यात्रा में विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समाज के प्रबुद्ध जनों और श्रद्धालुओं के साथ कदम से कदम मिलाकर पदयात्रा भी की। विधायक ने मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं का हार्दिक वंदन एवं अभिनंदन किया। अपनी सेवाभावी छवि के अनुरूप विधायक डॉ. अग्रवाल ने शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच फल वितरण कर उनका उत्साह बढ़ाया।
शोभा यात्रा के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने ‘मनखे-मनखे एक समान’ का जो अमर संदेश दिया है, वह आज के समय में पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने समाज से ऊंच-नीच और भेदभाव को मिटाकर प्रेम और भाईचारे की स्थापना की।
विधायक डॉ अग्रवाल ने आगे कहा कि बाबा जी की शिक्षाएं हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। सतनाम का अर्थ ही सत्य है, और जो व्यक्ति सत्य के मार्ग पर चलता है, उसका जीवन स्वतः ही कल्याणकारी बन जाता है। आज बाबा जी की जयंती पर हम संकल्प लें कि हम उनके बताए हुए सत्य, अहिंसा और दया के मार्ग पर चलेंगे। बसना क्षेत्र में हम सभी समाज के लोग मिलकर उन्नति और प्रगति की नई इबारत लिखेंगे।
सफेद ध्वज (जैतखाम के प्रतीक) और “बाबा गुरु घासीदास की जय” के जयकारों के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। विधायक डॉ. अग्रवाल ने जैतखाम की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विधानसभा संयोजक डॉ एनके अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल,भाजपा नेता रामचंद्र अग्रवाल, नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, जनपद पंचायत पिथौरा अध्यक्ष उषा पुरुषोत्तम धृतलहरे,जनपद पंचायत बसना उपाध्यक्ष मोहित पटेल,पार्षद प्रतिनिधि निर्मलदास, विकास वाधवा,कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा,पत्रकार अभय धृतलहरे, विजय पटेल,सतनामी समाज के प्रमुख पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्यजन उपस्थित रहे।



