मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत 157 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने किया भूमि पूजन
सड़क और नाली निर्माण कार्यों की रखी नींव; ग्रामीण अवसंरचना को मिलेगा बल

रायपुर । महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत सूरजपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रमों में शामिल होकर ग्रामीण अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने इस दौरान कुल 157.34 लाख रुपये की लागत वाले निर्माण कार्यों की विधिवत नींव रखी।
- कसकेला: 26.05 लाख की लागत से सी.सी. सड़क और नाली निर्माण।
- सिलफिली: 76.74 लाख की लागत से सड़क निर्माण।
- गणेशपुर: 37.48 लाख की लागत से सीसी सड़क एवं नाली निर्माण।
- करमपुर: 17.07 लाख की लागत से सीसी सड़क एवं नाली निर्माण।
योजना से गांवों में आएगा सुधार
इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को नई गति देने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसके माध्यम से सड़क, नाली और अन्य बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है, जिससे न केवल आवागमन में सुगमता आएगी बल्कि गांवों में स्वच्छता और जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।
मंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार जनहित के विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है तथा प्रत्येक ग्राम को बेहतर सुविधाओं से सशक्त बनाने का लक्ष्य जल्द पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम में सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।



