रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: विगत 24 घंटे में 275 वारंट तामील कर भगोड़े अपराधियों को भेजा जेल
7 साल से फ़रार हत्या, बलात्कार और गंभीर अपराधों के अपराधी दबोचे गए; आईजी और एसएसपी के निर्देश पर चला विशेष अभियान

रायपुर । पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा और उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के सख्त निर्देशों के बाद, रायपुर पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध एक विशेष और सघन अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। विगत 24 घंटों में हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार, आर्म्स एक्ट, मारपीट और धोखाधड़ी जैसे विभिन्न गंभीर अपराधों के कुल 275 स्थायी एवं अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटों का तामील किया गया है।
100 टीमों ने संभाला मोर्चा, सीमा पार से भी गिरफ्तारी
अभियान के तारतम्य में, 21 नवंबर 2025 को समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में यह विशेष कार्रवाई शुरू की गई। अलग-अलग थानों के प्रभारियों एवं स्टाफ की लगभग 100 टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यह सघन अभियान चलाया।
इस अभियान की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पकड़े गए वारंटियों में कई ऐसे अपराधी शामिल हैं जो 7 वर्ष से भी अधिक समय से फरार चल रहे थे। पुलिस टीमों ने केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्य प्रदेश सहित सरहदी जिलों एवं अंतर्राज्यीय ठिकानों से भी इन भगोड़ों को गिरफ्तार किया।
गुण्डा/बदमाशों की चेकिंग भी हुई
विशेष अभियान के दौरान, पुलिस ने गुण्डा और बदमाशों की भी सघन चेकिंग की, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रति रायपुर पुलिस की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।
गिरफ्तार किए गए सभी 275 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। यह अभियान स्पष्ट संकेत देता है कि रायपुर पुलिस गंभीर वारंटों के लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।



