शिक्षा के पंखों को मिली नई रफ़्तार: पिथौरा में सरस्वती सायकल वितरण कर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने छात्राओं को किया प्रोत्साहित
स्वामी आत्मानंद स्कूल में हुआ भव्य सायकल वितरण आयोजन, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा-यह सायकल नहीं, आपके सपनों का पहिया है

पिथौरा । पिथौरा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आज शिक्षा और सशक्तिकरण के उद्देश्य से सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम का भव्य और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस गौरवशाली अवसर पर बसना विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान की।
सरस्वती सायकल वितरण समारोह में शामिल होकर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने माँ सरस्वती की विधिवत् पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
विद्यार्थियों और अभिभावकों की उपस्थिति में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति है और हमारी सरकार शिक्षा के प्रकाश को हर बच्चे तक पहुंचाना अपना सर्वोच्च कर्तव्य मानती है। यह विद्यालय (स्वामी आत्मानंद) राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता का प्रतीक है, और यह सायकल वितरण योजना सुनिश्चित करती है कि दूरी के कारण हमारी कोई भी मेधावी विद्यार्थी उच्च शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि प्रदेश में शैक्षणिक बदलाव लाने का हमारा अटल संकल्प है।
पात्र विद्यार्थियों, विशेषकर बालिकाओं को सायकल का वितरण करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि प्रिय विद्यार्थियों, यह सायकल केवल एक वाहन नहीं है, यह आपके सपनों का पहिया है! अब विद्यालय की दूरी आपके बुलंद इरादों को कभी कमज़ोर नहीं कर पाएगी। मैं चाहता हूँ कि आप सभी इसे अपने लक्ष्य तक तेज़ी से पहुँचने का साधन समझें और दोगुनी ऊर्जा, अनुशासन तथा समर्पण के साथ अध्ययन में जुट जाएं। आप ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य है।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल नारी शक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक और मील का पत्थर साबित होगी। यह योजना स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि राज्य सरकार बेटियों की शिक्षा को कितनी गंभीरता और संवेदनशीलता से लेती है। यह कदम न केवल दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं की उपस्थिति दर (attendance rate) बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें सुरक्षा, आत्मविश्वास और गतिशीलता भी प्रदान करेगा। यह जनहितैषी सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि आज मैं आप सभी ऊर्जावान विद्यार्थियों से आह्वान करता हूँ कि इस सुविधा का पूर्ण लाभ उठाएं और अध्ययन को अपना सर्वोच्च धर्म बनाएं। सफलता का मार्ग केवल कठोर परिश्रम और अटूट समर्पण से होकर गुज़रता है। खूब पढ़ें, आगे बढ़ें और अपने परिवार, अपने प्रदेश और अपने देश का नाम विश्व पटल पर गौरव से ऊंचा करें। राज्य सरकार आपके हर शैक्षणिक कदम पर आपके साथ मज़बूती से खड़ी है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष उषा पुरर्षोत्तम घृतलहरे ,नगर पंचायत पिथौरा अध्यक्ष देव सिंह निषाद, नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, भाजपा जिला प्रवक्ता स्वप्निल तिवारी, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरे,पार्षद देवकुंवर सिन्हा, भाजपा नेता विक्की सलूजा,विधायक प्रतिनिधि अनूप अग्रवाल ,पुष्पराज, गजेन्द्र ,सुमित अग्रवाल ,ललती डड़सेना, वर्षा सोनी, रमेश पटेल, मायाधर प्रधान, आशाराम बरिहा ,बी के बघेल सहित शिक्षकगण , विद्यार्थी सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।



