महिला उद्यमिता को नई दिशा: कैट राष्ट्रीय स्तर पर ‘महिला विंग’ का करेगी विस्तार, सशक्त मंच देने का लक्ष्य
रायपुर में हुई अहम बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा; अमर पारवानी ने की घोषणा

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, अपनी सभी जिला इकाइयों में ‘कैट महिला विंग’ के गठन की घोषणा की है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिला व्यवसायियों को एक साझा और उत्कृष्ट मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपने कारोबार को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।
यह महत्वपूर्ण निर्णय कैट के प्रदेश कार्यालय, रायपुर में आयोजित एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन और राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य, अमर पारवानी ने की। इस बैठक में कैट महिला विंग के पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई।
साझा मंच, उत्कृष्ट प्लेटफॉर्म
राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी ने इस विस्तार के पीछे के दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा, “कैट महिला विंग के गठन का प्राथमिक उद्देश्य महिला उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने व्यवसाय को प्रोत्साहित और विस्तारित कर सकें।” उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि यह संगठन उन महिलाओं को सहयोग और दिशा प्रदान करेगा जो छोटे पैमाने पर या घर से अपना व्यवसाय चला रही हैं, ताकि वे विकास, नवाचार और स्थिरता की ओर अग्रसर हो सकें।
नवाचार और नेतृत्व पर जोर
कैट महिला विंग के पदाधिकारियों ने इस पहल की महत्ता पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा, प्रदेश महामंत्री पिंकी अग्रवाल और प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट ने संयुक्त रूप से बताया कि विंग का गठन महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित और सशक्त करने के उद्देश्य से किया गया है।
उन्होंने दृढ़ता से कहा, “आज महिलाएं किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं, और कैट महिला विंग उनके व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एक उत्कृष्ट प्लेटफॉर्म है।” पदाधिकारियों ने आगे कहा कि यह विंग महिलाओं के नवाचार, नेतृत्व और व्यवसायिक संभावनाओं को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा, जो महिला उद्यमिता के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में कैट की छत्तीसगढ़ इकाई के चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, अध्यक्ष परमानंद जैन, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह और कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल के साथ-साथ महिला विंग की पदाधिकारी प्रिया जोशी और अन्य सदस्य शंकर बजाज, जयराम कुकरेजा, प्रकाश माखीजा एवं सोपान अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



