घर से चाबी चुराई, कार लेकर भागे: सिविल लाईन पुलिस ने 7 लाख की चोरी की स्कोडा कुशाक के साथ दो नाबालिगों को पकड़ा
चोरी की कार महासमुंद के तुमगांव में हुई दुर्घटनाग्रस्त, क्षतिग्रस्त स्कोडा कुशाक कार जप्त, IPC की जगह BNS की धाराओं में कार्रवाई


रायपुर । रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सिविल लाईन थाना क्षेत्र से चारपहिया वाहन चोरी करने के मामले में विधि के साथ संघर्षरत दो बालकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शंकर नगर स्थित एक घर के अंदर प्रवेश कर कार की चाबी चोरी की और फिर स्कोडा कुशाक (CG 04 P K 9472) कार लेकर फरार हो गए थे। चोरी की गई कार की अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपए है।
सिविल लाईन थाना में प्रार्थी दीप कुमार गाईन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 04-05 अक्टूबर की दरमियानी रात उनकी स्कोडा कुशाक कार घर के सामने से चोरी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट तथा सिविल लाईन पुलिस की एक संयुक्त टीम ने जाँच शुरू की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सहायता से अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज की।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की गई कार महासमुंद जिले के तुमगांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस टीम जब तुमगांव पहुँची, तो कार क्षतिग्रस्त हालत में मिली। पता चला कि एक्सीडेंट में घायल दोनों लड़के उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल रायपुर भेजे गए थे, जिन्हें बाद में घर भेज दिया गया।
पुलिस ने दोनों बालकों को ट्रेस कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि घटना की रात वे प्रार्थी के घर में घुसे, चाबी चोरी की और कार लेकर भागे, जिसका तुमगांव के पास एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की स्कोडा कुशाक कार जप्त कर ली है।
पुलिस के अनुसार, दोनों विधि संघर्षरत बालकों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में पहले अपराध क्रमांक 481/25, धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। गिरफ्तारी के बाद प्रकरण में धारा 331(4), 305(।), और 3(5) बी.एन.एस. (भारतीय न्याय संहिता) की धाराएं जोड़ी गई हैं।