रायपुर में पुलिसकर्मी से मारपीट: न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में चार आरोपी गिरफ्तार
अमलीडीह शराब भट्ठी के पास नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मी को दी जान से मारने की धमकी, कटर दिखाकर की मारपीट


रायपुर । 11 सितम्बर 2025 की रात न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमलीडीह शराब भट्ठी के पास स्थित सेंट जोसेफ कॉलोनी रोड पर कुछ युवकों द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा था। सूचना मिलने पर डॉयल 112 वाहन में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और समझाइश देने का प्रयास किया।
हालांकि, शराब के नशे में धुत चार युवकों ने पुलिसकर्मी से विवाद करते हुए अश्लील गालियाँ दीं और धमकी देते हुए कहा कि हम लोगों को नहीं जानते, जबरदस्ती परेशान कर रहे हो। इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मी को कटर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और हाथ मुक्का व कड़ा से हमला कर दिया। हमले में पुलिसकर्मी घायल हुआ और उसकी वर्दी भी फाड़ दी गई।
पुलिसकर्मी की शिकायत पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 216/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 121, 132, 221, 296, 351(2), 115(2), 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- अरूण कुमार चौहान पिता स्व. बिशेस्वर चौहान उम्र 28 साल निवासी ग्राम गोडपाली थाना पटेवा जिला महासमुंद। हाल पता – बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
- राजेश यादव उर्फ छोटू पिता महेश यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम नरतोरा थाना पटेवा जिला महासमुंद। हाल पता – बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
- राहुल दीवान उर्फ रामू पिता लीला राम दीवान उम्र 20 साल निवासी ग्राम नरतोरा थाना पटेवा जिला महासमुंद। हाल पता – बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
- रविन्द्र कुमार भगत पिता फकुवा राम भगत उम्र 40 साल निवासी ग्राम गुमतेल थाना मनोरा जिला जशपुर। हाल पता – बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।