गोबरा नवापारा में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस का छापा: 39 पौवा देशी शराब और मोटरसाइकिल जब्त

रायपुर । रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब कोचियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर और नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर के निर्देश पर की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कबीर आश्रम, नवापारा के पास मेन रोड पर रेड की। वहां एक काले रंग की लाल पट्टी लगी मोटरसाइकिल में सवार दो युवक लाल रंग के थैले में देशी शराब लेकर ग्राम कुर्रा की ओर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम टिकेश्वर तारक (पिता प्रभुराम तारक) और विकास विश्वकर्मा (पिता अरुण विश्वकर्मा), निवासी ग्राम कुर्रा, थाना गोबरा नवापारा, जिला रायपुर बताया। दोनों की उम्र 20 वर्ष है। आरोपी के पास से 39 पौवा शेरा देशी मसाला शराब कीमत 3,900,हीरो डीलक्स HF मोटरसाइकिल क्रमांक CG04 LD 4008, कीमत 16,000 जप्त किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 334/25 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। दोनों को रिमांड पर रायपुर न्यायालय भेजा गया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।