साय सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब राज्य कर्मचारियों को मिलेगा 55% डीए
लंबे समय से चल रही मांग पर सरकार ने लिया फैसला, अगले वेतन बिल से मिलेगा लाभ


केंद्र के बराबर डीए देने का वादा पूरा, साय सरकार ने बढ़ाया 2% महंगाई भत्ता
रायपुर । छत्तीसगढ़ के लाखों सरकारी कर्मचारियों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 2 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। इस बढ़ोतरी के बाद अब राज्य के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बराबर 55 प्रतिशत डीए मिलेगा। फिलहाल राज्य सरकार 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही थी।
बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले 55 प्रतिशत डीए देने का वादा किया था, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे कर्मचारी हित में लिया गया निर्णय बताया है।
राज्य के कर्मचारी लंबे समय से केंद्र के बराबर डीए की मांग कर रहे थे। इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन भी हुए, लेकिन कई बार सरकार और कर्मचारियों के बीच सहमति नहीं बन पाई। अब साय सरकार ने 2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह मांग पूरी कर दी है।
वित्त विभाग के अनुसार, बढ़ा हुआ डीए अगले वेतन और पेंशन बिल में लागू हो जाएगा।