स्वतंत्रता दिवस 2025: रायपुर में यातायात और पार्किंग व्यवस्था का विशेष प्लान जारी
पुलिस ने जारी किए दिशानिर्देश: कहां होगी पार्किंग और किन वस्तुओं पर रहेगा प्रतिबंध

रायपुर । 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि, अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम नागरिक शामिल होंगे। इसे देखते हुए रायपुर पुलिस ने यातायात को सुगम बनाने और वाहनों की पार्किंग के लिए एक विस्तृत प्लान जारी किया है।
अतिथियों के लिए विशेष पार्किंग
- लाल कार पास धारक: जिन अतिथियों के पास लाल कार पास होगा, वे अपने वाहन को पीडब्ल्यूडी चौक, छत्तीसगढ़ कॉलेज, कुंदन पैलेस, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी होते हुए एमटी वर्क्सशॉप गेट से वायरलेस ऑफिस के सामने स्थित वीआईपी पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
आम जनता और स्कूली बसों के लिए पार्किंग
- बिना पास वाले वाहन (सेंट पॉल स्कूल): बिना पास वाले दर्शक अपने वाहन सेंट पॉल स्कूल ग्राउंड में पार्क कर सकते हैं। वहां से वे पैदल पुलिस लाइन के आरआई गेट से प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक पहुंचेंगे।
- स्कूल बसों के लिए: कार्यक्रम में छात्रों और अन्य प्रतिभागियों को लाने वाली बसें पुलिस लाइन के पिछले गेट (धमतरी गेट) पर छात्रों को उतारेंगी। इसके बाद, बसें विवेकानंद सरोवर में बने पार्किंग स्थल में खड़ी होंगी।
- सिद्धार्थ चौक/पुरानी बस्ती से आने वाले वाहन: इस मार्ग से आने वाले बिना पास धारक वाहन चालकों को अपने वाहन विवेकानंद सरोवर में पार्क करना होगा। वे धमतरी गेट से पैदल परेड ग्राउंड में प्रवेश करेंगे।
- पीडब्ल्यूडी चौक से आने वाले वाहन: बिना पास वाले वाहन चालक सेंट पॉल स्कूल पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर आरआई गेट से पैदल प्रवेश कर सकेंगे।
यातायात डायवर्जन और प्रतिबंध
- यातायात डायवर्जन: पेंशनबाड़ा चौक, पीडब्ल्यूडी चौक और महिला थाना चौक से पुलिस लाइन की ओर केवल परेड में शामिल होने वाले और दर्शक वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सामान्य यातायात को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
- पार्किंग पर प्रतिबंध: कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर किसी भी तरह की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
- प्रतिबंधित वस्तुएं: परेड ग्राउंड के अंदर शराब, बीड़ी-सिगरेट, ज्वलनशील पदार्थ, आग्नेयास्त्र, धारदार वस्तुएं, पटाखे, गुटखा, तंबाकू, लाउडहैलर, हॉर्न और पालतू जानवरों सहित कई अन्य वस्तुएं ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।
- मीडिया के लिए: मीडिया ओबी वैन पुलिस लाइन धमतरी गेट से प्रवेश कर हेलीपैड के बगल में पार्क होंगे।
पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात निर्देशों का पालन करें और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने में सहयोग करें।