हॉस्टल में चोरी की वारदात, तमिलनाडु के तीन अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
हॉस्टल में हाईटेक चोरी, तमिलनाडु के तीन आरोपी धराए

रायपुर । रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एक ब्वॉयज हॉस्टल में हुए लैपटॉप और मोबाइल चोरी मामले में पुलिस ने वेल्लोर, तमिलनाडु निवासी तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों के पास से लगभग 1.50 लाख की संपत्ति बरामद की गई।
28 जुलाई को पंडरी स्थित संध्या रेसीडेंसी हॉस्टल के तीन अलग-अलग कमरों से मोबाइल फोन, लैपटॉप एवं दस्तावेज चोरी हुए थे। शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज का अध्ययन कर साथ ही मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। जांच में पता चला कि आरोपी एक होटल में ठहरे हुए थे।
रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 लैपटॉप , 03 मोबाइल फोन , आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज कुल मिलाकर 1.50 लाख मूल्य की सामग्री जब्त की गई।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 345/25 के तहत धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. में मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
- सुरेश पिता कुप्पन, उम्र 30 वर्ष
- सेनमुगम कावेरी पिता कावेरी, उम्र 32 वर्ष
- मजूनाथन गणेश गोविंदासामी पिता गणेश गोविंदासामी, उम्र 29 वर्ष