रायपुर । शहर में अवैध पार्किंग के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए रिंग रोड नंबर 2 के सर्विस रोड पर खड़े 40 भारी मालवाहक वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। वहीं तीन ट्रक चालकों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 285 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में की गई। यातायात थाना टाटीबंध और भनपुरी प्रभारी की संयुक्त टीम ने अभियान चलाते हुए नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों पर यह कार्रवाई अंजाम दी।
पुलिस के अनुसार, भारी वाहनों की अवैध पार्किंग के चलते यातायात बाधित होता है और सड़कों पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विशेष रूप से रिंग रोड नंबर 1 और 2 पर स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है।
तीन ट्रक वाहन—CG 28 Q 2520 (चालक रज्जू ठाकुर), MH 40 CM 2231 (चालक हिमाचल लोधी) और CG 19 H 8372 (चालक तेजराम साहू)—के खिलाफ बीएनएस की धारा 285 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अन्य वाहन चालकों को भी चेतावनी दी है कि भविष्य में आम सड़कों पर अवैध पार्किंग करने पर उन पर भी इसी धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।