रायपुर । छत्तीसगढ़ बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
इसमें रायपुर नगर निगम के लिए मीनल चौबे (महिला सीट), दुर्ग के लिये अलका बाघमार, राजनांदगांव मधुसूदन यादव, धमतरी जगदीश रामू रोहरा, जगदलपुर संजय पांडे, रायगढ़ जयवर्धन चौहान, कोरबा संजू देवी राजपूत, बिलासपुर पूजा विधानी, अंबिकापुर मंजूषा भगत और चिरमिरी नगर निगम के लिये राम नरेश राय प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
महापौर पद के लिए कहां से कौन उम्मीदवार
- 1). रायपुर से मीनल चौबे
- 2). बिलासपुर से पूजा विधानी
- 3). दुर्ग से अलका बाघमार
- 4). राजनांदगांव से मधुसूदन यादव
- 5). धमतरी से जगदीश रामू रोहरा
- 6). जगदलपुर से संजय पांडेय
- 7). रायगढ़ से जीवर्धन चौहान
- 8). कोरबा से संजू देवी राजपूत
- 9). अंबिकापुर से मंजूषा भगत
- 10). चिरमिरी से राम नरेश राय