Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingविधायक डॉ संपत अग्रवाल के प्रयासों को मिली बड़ी सफलता,क्षेत्र में सड़कों...

विधायक डॉ संपत अग्रवाल के प्रयासों को मिली बड़ी सफलता,क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण हेतु करोड़ों की स्वीकृति

बसना/पिथौरा । राज्य सरकार ने बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक संपत अग्रवाल के सतत प्रयासों और मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए ओपीआरएमसी योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपये के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है।

इन स्वीकृत परियोजनाओं में प्रमुखतः सड़कों और उच्च स्तरीय पुलों के निर्माण एवं संधारण कार्य शामिल हैं, जो क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

स्वीकृत कार्यों का विवरण इस प्रकार है:

  • 1) मुढ़ीपार–कोकोभाटा–छिबरा मार्ग (लंबाई 6.5 किमी) के निर्माण हेतु ₹6 करोड़ का बजट स्वीकृत।
  • 2) अर्जुनी–सड़कड़ा मार्ग पर मुराई धोवा नाला में उच्च स्तरीय पुल और पहुंच मार्ग हेतु ₹3.43 करोड़ की राशि स्वीकृत।
  • 3 ) बरिहापाली–पीलवापाली मार्ग में सुरंगी नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं संपर्क मार्ग हेतु ₹2.87 करोड़ स्वीकृत।
  • 4 ) बरडीह–बड़ेपंधी मार्ग एवं बरडीह–मूडपहार मार्ग के दो स्थलों पर पुल व पहुंच मार्ग के लिए कुल ₹2.52 करोड़ की मंजूरी।
  • 5 ) बिजेमाल मार्ग–भैंसा नाला पर उच्च स्तरीय पुल और पहुंच मार्ग निर्माण हेतु ₹2.94 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

इन सभी परियोजनाओं से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों की यातायात सुविधा सुलभ होगी, बल्कि आवागमन, व्यापार और आपातकालीन सेवाओं को भी नई गति मिलेगी।

इस स्वीकृति के लिए विधायक संपत अग्रवाल ने राज्य सरकार और संबंधित विभागों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्वीकृति मेरे क्षेत्र के नागरिकों के लिए बड़ी सौगात है। अब हम विकास की नई राह पर तेजी से अग्रसर होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments