रायपुर । मेकाहारा अस्पताल परिसर में चोरी की एक बड़ी घटना का पर्दाफाश करते हुए रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना मौदहापारा की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों पर मोबाइल फोन और नगद रकम की चोरी का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी केवल प्रसाद साहू निवासी डभरा जिला शक्ति, 18 जून को अपने मौसा का इलाज कराने के लिए मेकाहारा अस्पताल रायपुर पहुंचे थे। 20 जून की रात वह अपने परिजनों के साथ अस्पताल के सर्जरी वार्ड के सामने हाल में सो रहे थे। अगले दिन सुबह लगभग 4 बजे उन्होंने पाया कि उनकी बहन का लेडीज़ हैंडबैग गायब है, जिसमें दो मोबाइल फोन और नगदी रखी गई थी।
घटना की रिपोर्ट मौदहापारा थाने में दर्ज कराई गई और धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया।
जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले और संदेह के आधार पर खम्हारडीह क्षेत्र के दो निवासियों — लोकेश जगत (19) और दाउ कल्याण सिंह छुरा (27) — को हिरासत में लिया गया। साक्ष्यों के आधार पर की गई सख्त पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की है। वहीं, एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार आरोपी
- लोकेश जगत,पिता राजू जगत, निवासी बी.एस.यू.पी. कॉलोनी, ब्लॉक नं. 03, कचना, थाना खम्हारडीह, रायपुर।
- दाउ कल्याण सिंह छुरा, पिता स्व. रेचकू छुरा, निवासी बी.एस.यू.पी. कॉलोनी, ब्लॉक नं. 07, कचना, थाना खम्हारडीह, रायपुर।