रायपुर। शिक्षा की रोशनी से भविष्य संवारने के संकल्प के साथ धरसींवा विधानसभा के ग्राम मांढर में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया।
समारोह में विधायक शर्मा ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव उनके शिक्षकों द्वारा रखी जाती है। उन्होंने शिक्षकों को ‘नए युग के निर्माता’ बताते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही एक सशक्त राष्ट्र की दिशा तय करती है। उन्होंने विश्वास जताया कि धरसींवा क्षेत्र के बच्चे आने वाले समय में प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर पहुंचकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
विधायक अनुज शर्मा ने पूरे क्षेत्रवासियों को इस नए शैक्षणिक संस्थान के शुभारंभ की बधाई देते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा के साथ सविता चंद्राकर, शकुंतला सेन, ढिलेन्द्र सेन, हेमंत वर्मा तथा विद्यालय के संचालक, प्राचार्य, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।