मालेगांव मामला:’भगवा आतंकवाद’ पर विधायक डॉ संपत अग्रवाल का तीखा प्रतिवाद,कांग्रेस से की सार्वजनिक माफ़ी की मांग
बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा-सत्य की हुई जीत

बसना । मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों के अदालत द्वारा दोषमुक्त घोषित किए जाने के बाद बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने एक स्पष्ट और भावनात्मक वक्तव्य जारी किया है। उन्होंने इस निर्णय को केवल न्यायिक विजय ही नहीं, बल्कि एक विचारधारा की पुष्टि के रूप में भी रेखांकित किया।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। भगवा और आतंकवाद का ना कोई संबंध है, ना था और ना रहेगा। उन्होंने दावा किया कि फैसले से यह सिद्ध हो गया है कि “हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता” और “भगवा और आतंकवाद का कोई संबंध नहीं था और ना रहेगा।”
विधायक डॉ अग्रवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भगवा आतंकवाद’ की अवध एक राजनीतिक नैरेटिव के रूप में गढ़ी गई, जिससे साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों की छवि को जानबूझकर कलंकित किया गया।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सनातन धर्मावलंबियों, साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने ‘सत्यमेव जयते’ के संदेश के साथ न्याय की प्रतिष्ठा को सुदृढ़ करते हुए सनातनियों से एकजुटता का आह्वान किया।