रायपुर । 70 साल से अधिक आयु वाले सीनियर सिटीजन को अब पांच लाख रुपए का अतिरिक्त हेल्थ कवर प्रदान किया जाएगा। राज्य में इस दायरे में आने वाले सभी वृद्धजनों का अलग से आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा। रायपुर जिले में इसकी शुरुआत के लिए आचार संहिता समाप्त होने का इंतजार किया जा रहा है। अभी रायपुर जिले में सामान्य कार्ड बनाने का काम पूरा किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न हेल्थ सेंटरों में ऑपरेटर आईडी नहीं होने पर बेनिफिशरी आईडी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
इसी बीच सत्तर साल के वृद्धजनों के लिए पांच लाख रुपए के अतिरिक्त हेल्थ कव्हर के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। रायपुर जिले में इस अभियान की शुरुआत करने के लिए आचार संहिता समाप्त होने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर साथ ही चलने- फिरने में असमर्थ लोगों के घर तक जाकर उन्हें इस कार्ड की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। यह कार्ड सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए होगा और वे इस अपने परिवार के किसी भी सदस्य के साथ साझा नहीं कर पाएंगे। इस दायरे में वे लोग भी आएंगे जिनका पहले से आयुष्मान कार्ड बना है।
कितनी संख्या इस पर मंथन
जानकारी के अनुसार प्रदेश में सत्तर साल से अधिक आयु वालों की संख्या कितनी है इस आंकड़े को एकत्रित करने की तैयारी चल रही है। स्वास्थ्य विभाग जैसे ही अपनी तैयारी पूरी कर लेगा वृद्धजनों का अलग से कार्ड बनाने के लिए अभियान प्रारंभ किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों के कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाने बड़ी रणनीति भी तैयार की जाएगी।
केवल आधार कार्ड की आवश्यकता
सामान्य तरीके का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशनकार्ड की आवश्यकता होती है। आयुष्मान वय वंदन कार्ड के लिए इसकी बाध्यता नहीं होगी केवल आधार कार्ड की मदद से यह कार्ड बनाया जा सकेगा।
किस तरह के आयुष्मान कार्ड
1. एपीएल राशन कॉर्डधारी हितग्राहियों को 50 हजार तक निशुल्क उपचार की सुविधा
2. बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 5 लाख तक उपचार की सुविधा
3. आयुष्मान वय वंदना कॉर्ड 70 साल से अधिक आयु वालों के लिए 5 लाख की उपचार सुविधा
प्रदेश में कार्ड की सुविधा
1. वर्ष 2018 से लेकर अब अब तक आयुष्मान कार्डधारकों की संख्या 23121232
2. अब तक 3780618 हितग्राहियों को मिला निशुल्क उपचार का लाभ
3. राज्य में 1031 शासकीय और 551 निजी अस्पतालों में उपचार की सुविधा