अग्र अलंकरण समारोह में बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल हुए शामिल,कहा-सम्मानित विभूतियां युवा पीढ़ी के लिए है प्रेरणा स्त्रोत
समाजवाद की परंपरा को किया सजीव: विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने अग्र अलंकरण में सम्मानित करते हुए 'एक ईंट, एक रुपया’ की भावना को किया जीवंत




सेवा और सहयोग की संस्कृति ही समाज की असली शक्ति है- विधायक डॉ संपत अग्रवाल
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा रायपुर के एस. एन. पैलेस में आयोजित नवम अग्र अलंकरण समारोह में बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए । शामिल होकर सर्वप्रथम श्री अग्रसेन महाराज जी को पुष्प अर्पित किए । इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में उन्होंने समाज के उन 27 उत्कृष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। विधायक डॉ. अग्रवाल ने इस आयोजन को समाज की जड़ों को मजबूत करने वाला एक सशक्त प्रयास बताया।
मीडिया से बातचीत के दौरान, डॉ. संपत अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की परंपरा हमें समानता, सहयोग और सेवा की प्रेरणा देती है। उन्होंने बताया कि किस तरह महाराजा अग्रसेन ने एक ऐसा समाज स्थापित किया था, जहाँ हर व्यक्ति का सम्मान हो। उनके ‘एक ईंट और एक रुपया’ के सिद्धांत ने एक ऐसे समुदाय की नींव रखी, जहाँ हर कोई एक-दूसरे की मदद करता है। यह समारोह भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाता है।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने श्री अग्रसेन महाराज जी के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए उन्हें देश का पहला समाजवादी बताया। उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान और समानता के लिए जो आदर्श स्थापित किए, वे आज भी प्रासंगिक हैं।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि 27 विभूतियों का सम्मान आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस वर्ष, सैकड़ों आवेदनों में से चयन समिति ने 27 विशिष्ट व्यक्तियों को चुना। इनमें यूपीएससी में चयनित अभ्यर्थी, साहित्यकार, खिलाड़ी, समाजसेवी और उद्योगपति शामिल थे। इन सभी को उनके असाधारण योगदान के लिए ‘अग्रदीप’, ‘अग्र गौरव’, ‘अग्र भूषण’, ‘अग्र दानी’ और ‘अग्र कीर्ति’ जैसे विशिष्ट सम्मानों से नवाजा गया।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आज सम्मानित हुई ये विभूतियाँ न केवल अग्रवाल समाज बल्कि पूरे भारतवर्ष का गौरव हैं। मुझे गर्व है कि अग्रवाल समाज में सेवा, समर्पण और उत्कृष्टता की परंपरा आज भी जीवंत है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
इस शुभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, डॉ अशोक अग्रवाल,संरक्षक महेंद्र सक्सरिया,राज्य चेयरमैन अशोक मोदी,संरक्षक नेतराम अग्रवाल,राजेंद्र अग्रवाल , समाज के वरिष्टजन सहित भारी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।