Friday, February 14, 2025
HomeBig Breakingनगरीय निकाय चुनाव 2025:भाजपा ने चाय बेचने वाले को दिया मेयर का...

नगरीय निकाय चुनाव 2025:भाजपा ने चाय बेचने वाले को दिया मेयर का टिकिट,मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा-29 साल से है भाजपा कार्यकर्ता

रायपुर । नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सभी दस नगर निगमों के महापौर पद के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इन दस नगर निगमों में सबसे बड़ी और खास बात ये है कि पार्टी ने रायगढ़ से चाय बेचने वाले एक कार्यकर्ता को महापौर प्रत्याशी बनाया है।

अनसूचित जाति के लिये आरक्षित रायगढ़ नगर निगम से बेहद गरीब कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है। वे पिछले 29 साल से बीजेपी कार्यकर्ता हैं। चाय बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वीडियो शेयर किया है।

ओपी चौधरी ने खुद ट्वीट कर इस आशय की जानकारी देते हुए लिखा कि ‘चाय बेचने वाले 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है।

सीएम विष्णुदेव साय ने सभी नगर निगमों के प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के सभी वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है, जिससे देश के सभी नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलेगी।

इस बार राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 10 नगर निगमों में से पांच में महिला प्रत्याशियों को उतारा है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा और अंबिकापुर नगर निगमों में महिला प्रत्याशियों को मौका दिया गया है। इसके पीछे बीजेपी नेताओं का मानना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की बड़ी वजह महिला मतदाता ही रहीं। दस नगर निगमो में से रायपुर, दुर्ग और कोरबा ही ऐसे हैं, जो महिलाओं के आरक्षित हैं जबकि बिलासपुर और अंबिकापुर महिला आरक्षण से मुक्त थे। इसके बाद भी पार्टी ने वहां से महिला प्रत्याशियों पर उम्मीद जताया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments