Thursday, February 13, 2025
HomeChhattisgarhकांग्रेस ने महिला आरक्षक सीट पर पुरुष प्रत्याशी का नाम किया घोषित,मंत्री...

कांग्रेस ने महिला आरक्षक सीट पर पुरुष प्रत्याशी का नाम किया घोषित,मंत्री चौधरी ने कहा-‘टाइपिंग एरर होगा तो थोड़ा ठीक कर लीजिए सचिन जी’

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस और भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ के आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस ने पार्षद और महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दिया है।

इसी कड़ी में आज कांग्रेस की तरफ से बरमकेला नगर पंचायत सीट की एक और लिस्ट जारी किया है ये सीट सामान्य महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित की गई है, जिस पर पुरुष उम्मीदवार मनोहर नायक का नाम कांग्रेस ने जारी कर दिया है।

भाजपा नेता कांग्रेस को जमकर घेर रहे हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट को एक्स पर टैग कर तंज कसा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी इसको हाइलाइट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस ने बरमकेला नगर पंचायत की महिला सीट पर मनोहर नायक जी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लगता है कोई टाइपिंग एरर है। भूपेश बघेल जी, सचिन पायलट जी! अगर टाइपिंग एरर होगा तो थोड़ा ठीक कर लेवें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments