Thursday, May 22, 2025
HomeBig Breakingऑपरेशन साइबर शील्ड: साइबर ठगी नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा,10 आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन साइबर शील्ड: साइबर ठगी नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा,10 आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

रायपुर । रायपुर रेंज साइबर थाना में पदस्थ अधिकारियों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण, संसाधन और उपकरणों से सशक्त किया गया है, जिससे साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही में तेजी आई है।

Advertisements

साइबर ठगी के मामलों में संलिप्त बैंक खातों की जांच के दौरान, पुलिस ने उत्तर प्रदेश और रायपुर से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों में मुख्य सरगना सहित बैंक अधिकारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रमोटर, बैंक खाता धारक, संवर्धक एवं संचालक, फ्रॉड कॉलर, सिम विक्रेता, सी.ए. शामिल हैं।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार,म्यूल बैंक खातों के संचालन में संलिप्त व्यक्तियों—बैंक खाता संवर्धक, संचालक-एजेंट, बैंक अधिकारी, सिम सप्लायर—की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

सिविल लाइन थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 44/25, 129/25 के तहत धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बीएनएस में विधिवत कार्रवाई की गई। पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ कि गिरफ्तार आरोपी बैंक खाते खोलकर ठगी की राशि प्राप्त करते थे और उसे इधर-उधर करते थे।

गिरफ्तार आरोपी

  • 1. देवेंद्र शर्मा (32) – अरेल, मुंडेरवा, जगदीशपुर, उत्तर प्रदेश
  • 2. सनी सोनी (26) – भवानी नगर, कोटा, रायपुर
  • 3. राकेश साहू (45) – दलदल सिवनी, मोवा, रायपुर
  • 4. राजेन्द्रपुरम (32) – विधानसभा रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सड्डू, रायपुर
  • 5. भानु प्रताप सेन (22) – बजरंग चौक, तूता, रायपुर
  • 6. अब्दुल कलाम (49) – मौदहापारा, रायपुर
  • 7. रोहित कस्तूरिया (24) – दिव्या कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर
  • 8. रितेश निर्मलकर (39) – बच्चन चौक, कुंद्रा पारा, गुढियारी, रायपुर
  • 9. ऋतिक शर्मा (25) – बजरंग चौक, तिल्दा, रायपुर
  • 10. बज्जू शर्मा (25) – दीनदयाल वार्ड, तिल्दा, रायपुर

पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है, और अधिकारियों का मानना है कि यह ऑपरेशन ठगी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में अहम कदम होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments