बसना में पल्स पोलियो अभियान का शंखनाद: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बच्चों को दवा पिलाकर किया शुभारंभ
स्वस्थ भविष्य का संकल्प: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने पल्स पोलियो अभियान में दी सहभागिता, बोले- 'एक भी बच्चा न छूटे'

बसना । क्षेत्र के लोकप्रिय एवं जनप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आज बसना में पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण का विधिवत शुभारंभ किया। पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम में विधायक डॉ. अग्रवाल ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन भी किया।
अभियान की शुरुआत करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य ही हमारे समाज की असली पूंजी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर बच्चे को एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य प्रदान करना है। पोलियो जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए यह जरूरी है कि शून्य से पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा इस दवा से वंचित न रहे।
मीडिया से चर्चा के दौरान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने इस अभियान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज भारत पोलियो मुक्त है, लेकिन हमारे पड़ोस के कुछ देशों में अब भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हमें निरंतर सतर्क रहने की आवश्यकता है। यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है। मैं बसना क्षेत्र के सभी अभिभावकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मितानिन बहनों से अपील करता हूँ कि वे घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि हर बच्चे को ‘दो बूंद जिंदगी की’ मिले।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने आगे कहा कि बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना और हर बच्चे का टीकाकरण सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देशित किया कि सुदूर अंचलों में भी विशेष निगरानी रखी जाए ताकि कोई भी परिवार इस सुरक्षा चक्र से बाहर न रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने फ्रंटलाइन वर्कर्स (मितानिन एवं नर्सों) के समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से ही हम एक स्वस्थ और सशक्त बसना का निर्माण कर पाएंगे।इस अवसर पर BMO डाक्टर नारायण साहू सहित मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।



