पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाही: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म मामले में दो युवक गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी जब्त
पॉक्सो एक्ट सहित BNS की धाराओं में मामला दर्ज, न्यायालय में पेशी संपन्न


रायपुर । रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ अनाचार के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान पूर्णेन्दु धीवर उर्फ जस्सी (20 वर्ष) और लोकेश कुमार यादव उर्फ लल्ला (20 वर्ष) के रूप में हुई है, दोनों फरहदा, थाना खरोरा के निवासी हैं।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में की गई।
महिला थाना रायपुर से प्राप्त डायरी के आधार पर अपराध क्रमांक 650/25 के तहत धारा 65(1), 3(5) BNS एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना की गई। पीड़िता का बयान महिला पुलिस अधिकारी द्वारा दर्ज किया गया, जबकि मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।