2023 में 9892 प्रकरण दर्ज 2025 में 15885 प्रकरण दर्ज अपराध कम होने का दावा झूठा : धनंजय सिंह ठाकुर
भाजपा सरकार में राजधानी में असुरक्षित प्रदेश अपराधगढ़ बना

रायपुर । रायपुर जिला में अपराध कम होने के दावा को झूठा करार देते हुये प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बेहद खराब हो गई है।अपराधी खुले आम घूम रहे है।रायपुर में 2023 में जहां 9892 प्रकरण दर्ज हुये थे वही 2025 में 15885 प्रकरण दर्ज हुये है यानी 2023 के मुकाबले 5993 प्रकरण ज्यादा दर्ज हुए।
चाकूबाजी,छेड़छाड़,लूटपाट,मारपीट,उठाईगिरी,चोरी,ठगी, डिजिटल ठगी,धमकी चमकी,सहित कई मामले तो दर्ज ही नही किये गए है।ऐसे में यह दावा करना की अपराध कम हुआ है हास्यपद है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा का नियंत्रण गृह विभाग में नही है।बढ़ते आपराधिक घटनाओं को रोकने में जनता को भयमुक्त वातावरण देने में विजय शर्मा असफल साबित हो गये है।जिसका ही नतीजा है राजधानी जहां सरकार के मुखिया पुलिस के तमाम आला अधिकारी रहते है । उसके बाद राजधानी असुरक्षित है प्रदेश का तो भगवान मालिक है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री दो दो बार एसपी के कांफ़्रेस लिए उसका भी कोई असर नही पड़ा।एसपी कांफ्रेंस में गृहमंत्री और एसपी के बीच हुई तकरार पूरा प्रदेश ने देखा है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जारी सालाना रिपोर्ट गृहमंत्री के नाकामी का रिपोर्ट कार्ड है इस रिपोर्ट कार्ड के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा खराब कानून व्यवस्था की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दे या सरकार के मुखिया रिपोर्ट कार्ड देखकर गृहमंत्री से इस्तीफा ले लेंवे।


