Sunday, June 15, 2025
HomeBig BreakingBreaking News: एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का निधन, 92...

Breaking News: एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का निधन, 92 वर्ष थी आयु

Advertisements

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया.वो 92 साल के थे. मनमोहन सिंह को गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्ती कराया गया था.

Advertisements

मनमोहन सिंह दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे. वो 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.एम्स के मीडिया सेल ने मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी दी है.

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें उम्र संबंधी स्वास्थ्य कारणों की वजह से गुरुवार (26 दिसंबर 2024) शाम को आठ बजकर छह मिनट पर एम्स में भर्ती कराया गया था.

वो अपने घर में अचानक बेहोश हो गए थे.उन्हें घर पर ही उपचार देने की कोशिश की गई.इसके बाद उन्हें एम्स की इमरजेंसी में लाया गया.लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.उन्होंने रात 9 बज कर 51 मिनट पर अंतिम सांस ली.

वो 1991-96 तक देश के वित्त मंत्री रहे. उस दौरान पीवी नरसिम्हा राव देश के प्रधानमंत्री थे. नरसिम्हा राव को देश में आर्थिक उदारीकरण का जनक माना जाता है. उनकी नीतियों को लागू करने में मनमोहन सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई दिग्गजों ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है…..

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, ”भारत ने अपने सबसे सम्मानित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी को खो दिया है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर उन्होंने एक सम्मानित अर्थशास्त्री के रूप में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने वित्त मंत्री सहित सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दीं और हमारी आर्थिक नीति पर गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके विचारशील हस्तक्षेप हमेशा यादगार रहे. प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बहुत प्रयास किए.”

उन्होंने लिखा है, ”डॉ. मनमोहन सिंह जी और मेरे बीच नियमित बातचीत होती थी जब वो प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से जुड़े कई विषयों पर विस्तार से चर्चा करते थे. उनकी विद्वता और विनम्रता हमेशा नज़र आती थी.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा,” मनमोहन सिंह जी ने बेहद बुद्धिमानी और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने पूरे देश को प्रेरित किया.”

”श्रीमति कौर उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग उनके प्रशंसक थे. हम पूरे गर्व के साथ उन्हें याद करेंगे.”

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लिखा है, ”राजनीति में बहुत कम लोगों को वो सम्मान मिलता है जो सरदार मनमोहन सिंह जी को मिला. उनकी ईमानदारी हमेशा हमारे लिए प्रेरणा बनी रहेगी. वो उन लोगों में हमेशा ऊंचा स्थान रखेंगे जो इस देश से सच्चा प्रेम करते हैं. उन्होंने विरोधियों द्वारा अनुचित और व्यक्तिगत हमलों का सामना करते हुए भी देश की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखा. वो वास्तव में समानता में विश्वास करने वाले, विद्वान, दृढ़ इच्छाशक्ति वाले और साहसी व्यक्ति थे, राजनीति की कठिन दुनिया में एक अनोखे गरिमामय और सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments