Friday, March 7, 2025
HomeBusinessआ गया यूनियन बजट 2025, जानिए आप के लिए क्या है खास

आ गया यूनियन बजट 2025, जानिए आप के लिए क्या है खास

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “अगर आप आज जो हमने किया है उसकी तुलना 2014 में कांग्रेस सरकार के तहत किए गए कार्यों से करें तो दरों में बदलाव से 24 लाख रुपये कमाने वाले लोगों को भी फायदा हुआ है. अब उनके पास पुरानी व्यवस्था के मुकाबले 2.6 लाख रुपये अधिक हैं. इसलिए, केवल 12 लाख रुपये तक कमाने वाले ही लाभान्वित नहीं हैं, क्योंकि छूट के कारण उन्हें कोई कर नहीं देना पड़ता है.”

एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा, “मेरे विचार में बजट के तीन बड़े हिस्से हैं. पहला, मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा रखना, दूसरा, वर्ष 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटे को 4.4% तक सीमित रखना और तीसरा, बुनियादी ढांचे पर गति बनाए रखना. मेरे लिए ये इस बजट के तीन हिस्से हैं और ये सभी एक तरह से एक दूसरे के साथ मूल्य जोड़ते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बाजार में भागीदारी बढ़े और साथ ही देश में औद्योगिक विकास भी हो.”

सीआईआई के अध्यक्ष संजीव पुरी ने कहा, “बजट में कई श्रम-प्रधान क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. कृषि, एमएसएमई, निर्यात और डीप टेक या एआई जैसी भविष्य की तकनीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. मध्यम वर्ग को उपभोग के लिए जो राहत मिली है, वह काफी महत्वपूर्ण है. गिग श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा उपाय भी राहत लाएंगे.”

वित्त मंत्री ने कहा, “विकसित भारत को अचीव करना है, ये बजट इसके लिए महत्वपूर्ण कदम है. इनकम टैक्स का सिंप्लिफ़िकेशन किया गया है. कस्टम्स टैरिफ़ में भी सरलीकरण किया गया है.  कृषि पर कोविड के दौरान भी महत्वपूर्ण काम हुआ है. बेहतर उत्पादकता वाले बीजों के क्षेत्र में हम काफ़ी आगे बढ़े हैं. किसानों को अब बेहतर शर्तों पर लोन मिल रहा है. एमएसएमई को हम ख़ास तवज्जो दे रहे हैं.”

बजट 2025 पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “एक बात जो मैं निश्चित रूप से कहना चाहूंगी कि प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रशासन में लोगों की आवाज पर प्रतिक्रिया देने के लिए जाने जाते हैं. यह एक बहुत ही उत्तरदायी सरकार है और इसके परिणामस्वरूप, आयकर सरलीकरण की मैंने जुलाई में घोषणा की थी, वह पहले ही पूरा हो चुका है और हम अगले सप्ताह विधेयक लाएंगे. इसलिए अगर हम कराधान सहित सुधार की बात कर रहे हैं, तो काम पूरा हो चुका है. यह बजट युक्तिकरण और सीमा शुल्क के बारे में भी है. टैरिफ को कम किया जा रहा है, टैरिफ को सरल बनाया जा रहा है.”

बजट 2025 पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “गोली के घाव पर मरहम पट्टी! वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए प्रतिमान बदलाव की आवश्यकता थी, लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली!

उन्होंने कहा, पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने Middle Class से ₹54.18 लाख करोड़ का Income Tax वसूला है, और अब वह 12 लाख तक का जो exemption दे रहें हैं, उसके हिसाब से वित्त मंत्री खुद कह रहीं हैं कि साल में ₹80,000 की बचत होगी।  यानि हर महीने मात्र ₹6,666 की. पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है, पर मोदी सरकार झूठी तारीफे बटोरने पर उतारू है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश आम बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है. करोड़ों अन्नदाता किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करता यह कल्याणकारी निर्णय किसान साथियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रति प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता को प्रकट करता है. किसान हितकारी बजट के लिए पीएम मोदी का हार्दिक आभार और वित्त मंत्री जी का धन्यवाद!

पीएम मोदी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस बजट से निवेश आएगा. यह बजट जनता का है. यह जनता जनार्दन का बजट है. इसके लिए मैं निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने कहा, आज देश विकास और विरासत को लेकर चल रहा है. चारों तरफ से रोजगार पैदा करने वाला बजट है. इस बजट में टूरिज्म से रोजगार मिलेगा.

पीएम मोदी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस बजट से निवेश आएगा. यह बजट जनता का है. यह जनता जनार्दन का बजट है. इसके लिए मैं निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने कहा, आज देश विकास और विरासत को लेकर चल रहा है. चारों तरफ से रोजगार पैदा करने वाला बजट है. इस बजट में टूरिज्म से रोजगार मिलेगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं. उन्होंने पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक शानदार बजट पेश किया है. यह बजट, युवा, गरीब, किसान, नारी के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है. खासकर मिडिल क्लास के योगदान का ध्यान रखते हुए यह बजट अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है. बारह लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर से राहत दिए जाने के निर्णय का मैं हृदयतल से स्वागत करता हूं.

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, बजट में सब कुछ बिहार के लिए किया गया है. क्योंकि वहां इस साल चुनाव है. बंगाल के लिए बजट में कुछ नहीं है. यह दुखद है.

मायावती ने बजट के लिए मोदी सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा, देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी है. लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार का भी बजट, कांग्रेस की ही तरह, राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जन एवं देशहित का कम लगता है. अगर ऐसा नहीं है तो इस सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार तंग, बदहाल व दुखी क्यों? ’विकसित भारत’ का सपना  बहुजनों के हित का भी होना जरूरी.

अमित शाह ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है. किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation और Investment तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है. इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं.

न्यूक्लियर एनर्जी मिशन के लिए बड़ा ऐलान

– 2047 तक कम से कम 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा का विकास.

– 20,00 करोड़ रुपये की लागत से छोटे, मॉड्यूलर रिएक्टरों के अनुसंधान एवं विकास के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन स्थापित किया जाएगा.
– 2033 तक कम से कम पांच स्वदेशी रूप से विकसित, छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर चालू हो जाएंगे.

सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत

ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई. टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई. टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे. सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट दोगुनी की गई. छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया.

क्या- क्या सस्ता होगा

– बुनकरों के बुने कपड़े सस्ते होंगे. चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे. समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई.
– फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 5 की गई.

– जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी. कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. LED-LCD टीवी के दाम घटेंगे. इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई. लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी. EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी.

Gig Workers के लिए बड़े ऐलान

– ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे Gig Workers को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करके पहचान पत्र दिया जाएगा और पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ सुविधाएं दी जाएंगी. लगभग 1 करोड़ Gig Workers को इसका लाभ मिलेगा.
– शहरी कामगारों के उत्थान की योजना को शहरी-गरीब और वंचित-समूह की आय में वृद्धि करने, सतत जीविका और बेहतर जीवन यापन के लिए लागू किया जाएगा.
– बैंकों से अधिक ऋण लेने, तीस हजार रुपये की सीमा वाले UPI Linked Credit Card और क्षमता निर्माण में सहायता देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना को बेहतर बनाया जाएगा.

कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी

बीमा क्षेत्र के लिए FDI की सीमा बढ़ाई गई. सभी सरकारी अस्पतालों में डे केयर सेंटर खोले जाएंगे. पटना IIT के हॉस्टल का विस्तार होगा. जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटेंगे. 6 जीवन रक्षक दवाओं में कस्टम ड्यूटी घटाई गई. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई गई.

यूरिया संकट होगा खत्म

– असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाले संयंत्र की स्थापना की जाएगी.
– पूर्वी क्षेत्र में बंद पड़े तीन यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला गया है, यह यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर कदम है.

लेदर क्षेत्र में 22 लाख लोगों को रोजगार

फुटवियर और लेदर के क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी. 22 लाख लोगों के लिए रोजगार, 4 लाख करोड़ रुपए का टर्नओवर और 1.1 लाख करोड़ रुपए का निर्यात सृजित होने की संभावना.

सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब

जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच सालों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर खोले जाएंगे.

रिसर्च के लिए 20 हजार करोड़ का ऐलान. बिहार में 3 नए एयरपोर्ट बनेंगे. ज्ञान भारतम मिशन की शुरुआत होगी.

पर्यटन को लेकर बड़ा ऐलान

लंबे समय से अटके 50 हजार मकान बनाए जाएंगे. 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा. 100 नए शहर उड़ान योजना से जुड़ेंगे. मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. वीजा नियमों में ढील दी जाएगी.

उड़ान स्कीम का ऐलान

120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान. उड़ान स्कीम से 4 करोड़ नए यात्री जोड़ने का लक्ष्य. बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे. पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट, हेलिपैड बनाए जाएंगे.

जल जीवन मिशन पर बड़ा ऐलान

निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने जा रही है. हर घर तक नल से जल पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है.

बजट में किसानों के लिए बड़े ऐलान

बिहार में मखाना बोर्ड का गठन, बिहार में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई. धन धान्य योजना से 100 जिलों को जोड़ा जाएगा. फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाएं और लोन से 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी. दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की योजना में अरहर, उड़द, मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. धन धान्य योजना के तहत नेफेड और एनसीसीएफ किसानों से दालें खरीदेंगे.

बजट में सीतारमण के बड़े ऐलान

– MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़
– डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
– असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
– स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
– लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार
– भारत को खिलौना हब बनाएंगे
– खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण

सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें

– भारत के पारंपरिक सूती उद्योग को बढ़ावा
– कपास उत्पादन के लिए 5 साल सरकार का फोकस
– पीएम धन्य धान्य योजना लाएंगे. 100 जिलों को मिलेगा फायदा
– कपास के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर फोकस
– किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई.
– युवाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता
– दलहन में आत्मनिर्भरता का मिशन
– बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा
– मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनॉमी
– टैक्स, ऊर्जा और शहरी विकास पर फोकस
– गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति पर फोकस

SourceANI
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments