अवैध शराब के विरुद्ध खरोरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई,आरोपी गिरफ्तार
7.2 लीटर देशी मदिरा और मोटरसाइकिल जब्त; आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही

रायपुर । थाना खरोरा पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से परिवहन की जा रही देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामसिंग मंडावी (45 वर्ष), निवासी निलजा, थाना खरोरा, को सफेद रंग की बोरी में शराब ले जाते हुए पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 पौवा ‘शोले’ देशी मसाला मदिरा जब्त की, जिसकी कुल मात्रा 7.2 बल्क लीटर और अनुमानित कीमत ₹4,000 आंकी गई है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त TVS मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 04 LB 3182) जिसकी कीमत लगभग 20,000 है, भी ज़ब्त कर लिया गया। कुल जप्त मशरूका 24,000 का बताया गया है।
इस कार्रवाई को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने शराब परिवहन हेतु किसी प्रकार के वैध दस्तावेज न होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में प्रस्तुत किया।
जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे गैरकानूनी कार्यों पर सख्त अंकुश लगाया जा सके।