Video: नेपाल में Gen Z आंदोलन ने मचाया तांडव: पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी पर हमला, पीएम ओली समेत कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ नेपाल में भड़के Gen Z युवाओं का आंदोलन हिंसक रूप ले चुका है। राजधानी काठमांडू से लेकर भारत सीमा तक फैली इस हिंसा में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा पर भी हमला हुआ है।


रायपुर, 9 सितंबर 2025: नेपाल में बीते कुछ दिनों से चल रहे Gen Z युवाओं के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन ने अब हिंसक रूप ले लिया है। राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया, नेताओं के घरों पर हमला किया और संसद भवन में आगजनी की। इस आंदोलन की चपेट में पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा तथा उनकी पत्नी और विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा भी आ गए, जिन पर प्रदर्शनकारियों ने जानलेवा हमला किया।
देउबा दंपति पर हमला, वीडियो वायरल
काठमांडू में प्रदर्शन के दौरान शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी पर हमला हुआ। वायरल वीडियो में देउबा को लहूलुहान हालत में प्रदर्शनकारियों के बीच से भागते हुए देखा जा सकता है। उनके घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। आरजू राणा देउबा के आधिकारिक आवास पर भी तोड़फोड़ की गई।
वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़क पर पीटा गया
प्रदर्शनकारियों का गुस्सा सिर्फ देउबा दंपति तक सीमित नहीं रहा। नेपाल के वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को भी सड़क पर दौड़ाकर पीटा गया। उनके वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
सोशल मीडिया बैन बना आंदोलन की वजह
नेपाल सरकार ने हाल ही में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि ये प्लेटफॉर्म सरकार के साथ पंजीकरण नहीं करा पाए थे। इस फैसले को युवाओं ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला माना और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जल्द ही यह आंदोलन भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सरकारी दमन के खिलाफ व्यापक जनआंदोलन में बदल गया।
पीएम ओली समेत कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
हिंसा के बढ़ते दबाव में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल, जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव और महिला विकास मंत्री नवल किशोर सह ने भी इस्तीफा दे दिया। संसद भवन में आगजनी और नेताओं के घरों पर हमले के बाद सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है और सेना को तैनात किया गया है।
भारत सीमा तक पहुंची हिंसा, यूपी के लखीमपुर में अलर्ट
नेपाल की हिंसा अब भारत की सीमा तक पहुंच चुकी है। लखीमपुर खीरी जिले की सीमा से लगे नेपाल के कैलाली जिले के धनगढ़ी शहर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। देउबा के घर को आग लगा दी गई और कई सरकारी कार्यालयों को भी नुकसान पहुंचाया गया। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
सोशल मीडिया प्रतिबंध वापस लिया गया
नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक के बाद सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस ले लिया है। संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने घोषणा की कि युवाओं की मांगों को देखते हुए सोशल मीडिया साइटों को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विश्लेषण
नेपाल में Gen Z आंदोलन ने यह साबित कर दिया है कि डिजिटल स्वतंत्रता और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं की आवाज अब सरकारों को झुकाने की ताकत रखती है। यह आंदोलन न केवल राजनीतिक बदलाव का संकेत है, बल्कि सामाजिक चेतना के नए युग की शुरुआत भी है।