रायपुर । रायपुर पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा की तस्करी में संलिप्त एक अंतर्राज्यीय आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया युवक मूलतः तरनतारन, पंजाब का निवासी है, जिसकी गिरफ्तारी थाना सरस्वती नगर पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में की गई।
जानकारी के अनुसार, जर्मन सिंग नामक युवक विरदी कॉलोनी स्थित कोटा मैदान के पास प्रतिबंधित पदार्थ बेचने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ा और उसके पास से लगभग 2.008 किलोग्राम डोडा और एक मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत ₹25,000) बरामद किया गया।
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 160/25 के तहत धारा 15 नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में जर्मन सिंग ने बताया कि यह डोडा उसने ओमप्रकाश शर्मा उर्फ पप्पू निवासी झालावाड़, राजस्थान से खरीदा था।
गौरतलब है कि इससे पूर्व पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश को थाना आमानाका क्षेत्र से ₹4.5 लाख के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। वर्तमान प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य संभावित आरोपियों की पहचान व पूछताछ की जा रही है।
रायपुर पुलिस के विशेष अभियान ‘नशामुक्त रायपुर’ के तहत की गई इस कार्रवाई को वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशों के तहत अंजाम दिया गया।